पाटन । ग्राम पंचायत भरर विकासखंड पाटन जिला दुर्ग में समस्त ग्रामवासियों द्वारा 1 जनवरी 2021 से श्रीमदभागवत ज्ञान सप्ताह का आयोजन हो रहा है। ग्राम परसा निवासी पंडित कुलेश्वर तिवारी के मुखारबिंद में श्रीमद्भागवत ज्ञान का श्रवण समस्त क्षेत्रवासी कर रहे है कल के प्रसंग में परीक्षित जनम की कथा को बताया गया, साथ ही साथ रात्रि में छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध रामलीला मंडली श्री सत्य साईं राम मंडली ग्राम बेलौदी गुंडरदेही जिला बालोद का प्रभावी मंचन प्रतिदिन संध्या 7 बजे से 10 बजे तक हो रहा है।
आज लीला में प्रभु श्री रामचन्द्र जी के जन्म का आकर्षण व अद्भुत मंचन किया गया। लीला मंडली के मंजे हुऐ कलाकारों का अभिनय देखते ही बन रहा था।
इस अवसर पर सत्य साईं रामलीला मंडली के मैनेजर लिखन राम साहू का सम्मान शाल व श्रीफल भेंट करके किया गया। रामलीला विधा में उनके समर्पण व प्रबंधन की सभी लोगों ने भूरी-भूरी प्रशंसा की। इस अवसर पर नारायण प्रसाद चन्द्राकर वरिष्ठ कलाकार, लेखक, भारत विभूति आल्हा दल भिलाई, सुभाष बेलचंदन संस्कृति स्रोत शिक्षक डोंडीलोहारा, निर्देशक वनांचल गेड़ी संस्था, सरपंच गरिमा भारदीया, अधीन राम साहू वरिष्ठ कलाकार, बिकेश चन्द्राकर, अशोक भारदीया, प्यारेलाल भारदीया, ललित साहू, टिकेश्वरी साहू, चमेली चन्द्राकर, चंदू साहू कौशिक गुरुजी, बिसौहा साहू, द्रोण चन्द्राकर, चूमेंद्र साहू, लता साहू व भरर के समस्त ग्रामवासियों का सहयोग रहा।