Sat. Sep 21st, 2024

प्राथमिक शाला बावली में छुरिया ब्लॉक के प्रथम स्मार्ट शाला का हुआ उद्घाटन

मोहला मानपुर चौकी के बाद अब छुरिया ब्लॉक में भी स्मार्ट टीवी से पढ़ाई की शुरुआत

मोहला के मॉडल को अपना रहा पूरा जिला

राजनांदगांव/छुरिया/मोहला वनांचल मोहला मानपुर के बाद अब संसदीय सचिव एवं विधायक मोहला मानपुर इंद्रशाह मंडावी तथा समाज सेवी संजय जैन की उपस्थिति में एजुकेशन ब्लॉक छुरिया के प्राथमिक शाला बावली में भी स्मार्ट शाला का उद्घाटन किया गया। अब प्राथमिक शाला बावली के बच्चे भी अब स्मार्ट टी वी के माध्यम से डिजिटल तरीके से पढ़ाई करेंगे। ब्लॉक के अंतिम छोर में स्थित बावली स्कूल अब छुरिया ब्लॉक का प्रथम स्मार्ट शाला बनने जा रहा है।ज्ञात हो कि स्मार्ट शाला की पहल सोमाटोला में पदस्थ नवाचारी शिक्षक राजकुमार यादव के द्वारा किया जा रहा है जिन्होने मोहला ब्लॉक में स्मार्ट क्लास की शुरुआत की थी।

स्मार्ट शाला को विस्तार देने का श्रेय एक ओर निशुल्क शिखर कोचिंग की शुरुआत करने वाले अधिकारी मोहला के सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी राजेन्द्र कुमार देवांगन और समाज सेवी संजय जैन को जाता है। वही दूसरी ओर राजनांदगांव जिले के जनप्रतिनिधियों के योगदान है।

स्मार्ट शाला कार्यक्रम में संसदीय सचिव इंद्रशाह मंडावी, समाजसेवी संजय जैन, कांति भंडारी, भागीरथी चुरेन्द्र, सरपंच उदासा बाई रावटे, नरगोतिन भुआर्य, डालू राम साहू, संतराम साहू, युगल किशोर साहू, बिसाहू राम, अक्तू राम, बिशे लाल, फगवा राम, गैंद लाल, पंचू राम पडौती, बीईओ लालजी द्विवेदी, बीआरसी संतोष कुमार पांडे, सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी मोहला राजेन्द्र कुमार देवांगन, शिक्षक राजकुमार यादव, लोकेश ठाकुर, शेख अफजल, मलेश मालेकर, नारायण लाल खरे, ऊतम साहू, रोमलाल चंद्राकर, सुरेश आर्य, लेखराम पिस्दा समन्वयक, आनंद निषाद, मोरजध्वज यादव, जुगन चुरेन्द्र, के एल विश्वकर्मा, हेमन्त ठाकुर, अर्जुन ठाकुर, सुरेश तिवारी, मंगल दास बंजारे, डिलेश्वरी ठाकुर, फगनू पिस्दा, प्रमिला नेताम, भूपेंद्र देवांगन, मुकेश साहू, आसकुमार ठाकुर, डोमनलाल साहू, डिलेश्वरी रावटे, द्वारका प्रसाद नागेंद्र, कीर्तन खरे, मधु ठाकुर, त्रिवेणी पिस्दा, योगिता पांडे, अलका ठाकुर, लक्ष्मीनारायण निर्मलकर, रमन देवांगन, अशोक पिस्दा, वीरेंद्र भुआर्य के अलावा बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।

उल्लेखनीय है कि बावली में स्मार्ट टीवी शिक्षक राजकुमार यादव ने दान किया है। इसके लिए इन्द्रशाह मण्डावी ने राजकुमार यादव के पूरे परिवार को सम्मानित भी किया। राजकुमार यादव जैसे शिक्षको की प्रेरणा है कि अब मोहला मानपुर चौकी के बाद छुरिया ब्लॉक भी डिजिटल एजुकेशन की नवाचार को अपना रहा है।

Related Post

You cannot copy content of this page