2021 लव आज कल- प्यार, पुलिस और परिवार! देखें बालोद थाने का यह रोचक किस्सा, जब प्रेमी जोड़े जयमाला शादी कर पहुंचे यहां फिर क्या हुआ?
बालोद। कहते हैं प्यार परवान चढ़ जाए तो कोई रोक नहीं सकता और इस प्यार को शादी के बंधन में बदलकर जयमाला शादी कर एक प्रेमी जोड़ा पुलिस की शरण में इसलिए आ गया ताकि परिवार वाले उसे नुकसान न पहुंचाएं। लव आज कल जैसी फिल्मी कहानी की तर्ज पर प्यार पुलिस और परिवार का यह किस्सा बालोद थाने का ही है। जो इन दिनों चर्चा में बना हुआ है। नए साल पर एक गांव से जोड़े जो अलग-अलग जाति के हैं, जयमाला शादी करके बालोद थाने पहुंच गए थे। आवेदन देकर यह सूचना दे रहे थे कि हमने शादी की है। हमें परिवार वाले कोई नुकसान ना पहुंचाए। दोनों को मौके पर मौजूद उपनिरीक्षक शिशिर पांडे ने कहा कि आप लोग बालिग हैं तो कोई कुछ नहीं कर सकता। अपने घर जा सकते हो। दरअसल में लड़का और लड़की दोनों अलग-अलग गांव के हैं व अलग-अलग जाति के भी हैं। बालिग होने के बाद लड़की को अपने साथ ले जाकर लड़के ने जैतखाम पर जयमाला शादी की है। शादी के बाद परिवार की नाराजगी से बचने के लिए दोनों पुलिस की शरण में आए थे। फिर पुलिस को सूचना देकर चले गए। अक्सर पुलिस ऐसे केस में पहले परिजनों की शिकायत पर लड़की नाबालिक निकले तो अपहरण का केस दर्ज कर ढूंढती है। लेकिन इस केस में उल्टा हुआ। घर से निकली लड़की अपने प्रेमी संग जयमाला शादी कर सीधे थाने आ पहुंची और नए साल पर नई जिंदगी की शुरुआत करते हुए अपने प्रेमी को पति बनाकर उसके साथ चली गई। प्रेमी का नाम गुरु दत्त टण्डन उम्र 27 निवासी लाटाबोड़ व प्रेमिका का नाम हर्षा यादव उम्र 22 निवासी बालोद बताया जा रहा है।