इस नए साल पर तो सुधर ही जाओ जनाब? क्योंकि कोरोना 2020 में ले चुका 90 की जान, मास्क ना पहनने वालों पर हो रही पुलिस की कार्रवाई, सड़क पर निकले तो रहे सावधान, देख लो अब तक का कोरोना का ग्राफ
बालोद। 2020 में कोरोना काल हावी रहा है। 2021 में भी उसका साया बरकरार रहेगा। क्योंकि अभी भी बालोद जिले में कोरोना के केस कम नहीं हुए हैं। 2020 में कोरोना ने 90 लोगों की जान ले ली है। इधर लगातार लोगों को जागरूक करने खासतौर से मास्क पहनकर चलने के लिए पुलिस भी कार्रवाई का अभियान चला रही है। इसके तहत इन दिनों बालोद शहर के अलग-अलग मार्गों पर पुलिस की टीम तैनात होकर बिना मास्क वालों पर कार्रवाई कर रही।
इसके अलावा मोटर व्हीकल एक्ट पर भी कार्रवाई हो रही है। जिसके तहत तीन सवारी चलने वाले, बिना हेलमेट के चलने वाले, बंद गाड़ियों में सीट बेल्ट ना बांधने वालों को रुकवा कर चालान काटा जा रहा है।यह कार्रवाई बालोद शहरी क्षेत्र में लगातार राजनांदगांव मार्ग, दुर्ग व दल्ली मार्ग पर चल रही है। जिसके चलते अब खासतौर से बाइक चालको में खौफ नजर आ रहा है। जो कि पुलिस को देखकर रास्ता भी बदल रहे हैं। गुरुवार को कॉलेज के सामने बालोद पुलिस चालान काटती रही। दिन भर में 40 से ज्यादा लोगों का चालान काटा गया। कई गाड़ियां के जरूरी कागजात नहीं थे। उनके चालक भागने की कोशिश करते रहे।
ऐसे लोगों से पुलिस ने अपील भी किया कि ये कार्रवाई आपकी सुरक्षा के लिए जरूरी है। थाना प्रभारी गैंदसिंह ठाकुर ने कहा कि अगर लोग नियमों का पालन करेंगे तो हमें कार्रवाई की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। लेकिन लोग नियमों के प्रति उल्लंघन करते हैं। ढिलाई बरतते हैं। जिसके चलते बीच-बीच में मोटर व्हीकल एक्ट के तहत हमें कार्रवाई करनी पड़ती है और इसी के मद्देनजर लगातार टीम बनाकर अलग-अलग मार्ग पर कार्रवाई की जा रही है।
मास्क को लेकर भी जागरूकता बरतने का प्रयास वाहन चालकों को किया जाता है। खासतौर से अभी भी देखने में आता है कि बाइक चालक व कार चालक तक मास्क नहीं लगाते हैं। ऐसा नहीं है कि स्थिति सामान्य हो रही है। बल्कि स्थिति और बिगड़ सकती है। अगर हम छोटे-छोटे नियमों का पालन नहीं करेंगे। इसीलिए शासन प्रशासन द्वारा कोरोना से बचाव को लेकर जो भी गाइडलाइन जारी की गई है उनका पालन हमें करना चाहिए ।
यह आंकड़े महज 9 महीने के
बता दें कि देश में कोरोना की शुरुआत मार्च से हुई थी। यानी जो मौत अब तक हुई है वह साल भर के भी नहीं बल्कि मार्च से दिसंबर तक यानी 9 महीने की है। 9 महीने में 90 लोगों की मौत बालोद जिले में हुई है। यानी औसतन देखा जाए तो बालोद जिले में 1 माह में 10 लोगों की जान गई है। हालांकि मौतों का आंकड़ा अभी दो-तीन माह में ही बढ़ा है। पहले मौत की संख्या यहां नगण्य थी। अब तो कोरोना के नए स्ट्रेन का खतरा भी बढ़ता जा रहा है। ऐसे में 2021 में 2020 से ज्यादा सावधानी जरूरी है। नए वर्ष की मंगल कामनाओं के साथ DailyBalodNews भी आपसे यही अपील करती है यह जिंदगी का सफर अगर चलता रहे तो सावधानी भी जरूरी है।