Sat. Sep 21st, 2024

नाबार्ड से जुड़ महिलाएं लिख रही विकास की नई गाथा

समूहो को दी गई महिला स्वास्थ्य की जानकारी

बालोद
सोसाइटी फॉर इंटीग्रेटेड रुरल डेवलपमेंट नाबार्ड के द्वारा बालोद जिले मे स्व सहायता समूह गठन एवं प्रोत्साहन की योजना नाबार्ड के सहयोग से संचालित की जा रही है द्य संस्था के द्वारा वर्तमान तक 400 समूहों का गठन किया जा चुका है ए इन सभी समूहों को विहान योजना के अंतर्गत भी शामिल कर दिया गया है द्य संस्था के द्वारा समूहों को अगले 2 वर्ष तक लगातार प्रशिक्षित किया जाएगा एवं प्रशिक्षित समूहों को बैंक ऋण के माध्यम से स्वरोजगार से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है द्य इसी क्रम मे डौंडी लोहारा विकासखंड के ग्राम राना खुज्जी एवं ग्राम गंजईडीह मे समूहों का जागरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया द्य कार्यक्र्म मे संस्था की अध्यक्ष श्रीमति वीणापाणि खरे ने महिला स्वास्थ्य के संदर्भ मे विस्तृत जानकारी दी द्य कोरोना महामारी के साथ साथ व्यक्तिगत स्वच्छता पर भी जानकारी प्रदान की गई द्य संस्था द्वारा बनाए गए समूह अब रोजगार के लिए प्रशिक्षण की मांग कर रहे है द्य नाबार्ड बालोद एवं दुर्ग के द्वारा इन समूहों के प्रशिक्षण की व्यवस्था की जाएगी द्य कार्यक्रम मे प्रेरक हेमलता ए नीता रावटे ए रितु एसतेन्द्र सिन्हा एवं भूपेन्द्र साहू का विशेष योगदान रहा द्य

By dailybalodnewseditor

2007 से पत्रकारिता में कार्यरत,,,,,कुछ नया करने का जुनून, कॉपी पेस्ट से दूर,,,

Related Post

You cannot copy content of this page