November 22, 2024

उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान केंद्रों के संशोधित सूची के संबंध में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की ली बैठक

जिले के कुल 27 मतदान केंद्रों के नाम परिवर्तन
करने की दी गई जानकारी

बालोद।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुलदीप शर्मा के निर्देशानुसार उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री चंद्रकांत कौशिक ने आज संयुक्त जिला कार्यालय सभाकक्ष में विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के अंतर्गत जिले के मतदान केंद्रों की संशोधित सूची के संबंध में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक ली। बैठक में श्री कौशिक ने जिले में मतदान केंद्रों के संशोधित सूची एवं नाम परिवर्तन के संबंध मंे राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को जानकारी दी। बैठक में उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग के द्वारा आवश्यक कारणों से जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों के कुल 27 मतदान केंद्रों का नाम परिवर्तन किया गया है। उन्होंने बताया कि इसके अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 59 संजारी बालोद के मतदान केंद्र क्रमांक 118 शासकीय प्राथमिक शाला भवन पीपरछेड़ी कक्ष क्रमांक 03 का नाम परिवर्तित कर शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला पीपरछेड़ी किया गया है। मतदान केंद्र क्रमांक 135 शासकीय प्राथमिक शाला भवन बासीन कक्ष क्रमांक 01 का नाम परिवर्तित कर शासकीय माध्यमिक शाला भवन बासीन किया गया है। मतदान केंद्र क्रमांक 140 नवीन माध्यमिक शाला भवन मोहारा कक्ष क्रमांक 02 का नाम परिवर्तित कर प्राथमिक शाला मोहारा किया गया है। मतदान केंद्र क्रमांक 175 कन्या माध्यमिक शाला भवन पेण्डरवानी का नाम परिवर्तित कर मतदान प्राथमिक शाला भवन पेण्डरवानी कक्ष क्रमांक 01 किया गया है। मतदान केंद्र क्रमांक 176 बालक माध्यमिक शाला भवन पेण्डरवानी का नाम परिवर्तित कर मतदान प्राथमिक शाला भवन पेण्डरवानी कक्ष क्रमांक 02 किया गया है। मतदान केंद्र क्रमांक 207 कन्या प्राथमिक शाला भवन कक्ष क्रमांक 01 का नाम परिवर्तित कर प्राथमिक शाला भवन गुरूर कक्ष क्रमांक 01 किया गया है। मतदान केंद्र क्रमांक 208 कन्या प्राथमिक शाला भवन गुरूर कक्ष क्रमांक 02 का नाम परिवर्तित कर प्राथमिक शाला भवन गुरूर कक्ष क्रमांक 02 किया गया है। मतदान केंद्र क्रमांक 212 पूर्व माध्यमिक शाला भवन कनेरी कक्ष क्रमांक 01 का नाम परिवर्तित कर प्राथमिक शाला भवन कनेरी कक्ष क्रमांक 01 किया गया है। मतदान केंद्र क्रमांक 213 पूर्व माध्यमिक शाला भवन कक्ष क्रमांक 02 कनेरी का नाम परिवर्तित कर प्राथमिक शाला भवन कनेरी कक्ष क्रमांक 02 किया गया है। मतदान केंद्र क्रमांक 224 माध्यमिक शाला जगतरा का नाम परिवर्तित कर प्राथमिक शाला भवन जगतरा किया गया है। मतदान केंद्र क्रमांक 253 पूर्व माध्यमिक शाला भवन नारागांव का नाम परिवर्तित कर प्राथमिक शाला भवन नारागांव हाल क्रमांक 01 किया गया है। इसी तरह विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 60 डौण्डीलोहारा के मतदान केंद्र क्रमांक 05 पूर्व माध्यमिक शाला भवन रानाखुज्जी का नाम परिवर्तित कर प्राथमिक शाला भवन रानाखुज्जी किया गया है। मतदान केंद्र क्रमांक 48 प्राथमिक शाला भवन कर्रेगांव का नाम परिवर्तित कर पूर्व माध्यमिक शाला भवन कर्रेगांव कक्ष क्रमांक 01 किया गया है। मतदान केंद्र क्रमांक 49 प्राथमिक शाला भवन कर्रेगांव का नाम परिवर्तित कर पूर्व माध्यमिक शाला भवन कर्रेगांव कक्ष क्रमांक 02 किया गया है। मतदान केंद्र क्रमांक 77 शासकीय कन्या प्राथमिक शाला भवन डौण्डीलोहारा का नाम परिवर्तित कर शासकीय कन्या प्राथमिक शाला भवन डौण्डीलोहारा किया गया है। मतदान केंद्र क्रमांक 80 शासकीय बालक प्राथमिक शाला भवन डौण्डीलोहारा का नाम परिवर्तित कर शासकीय प्राथमिक शाला नया भवन डौण्डीलोहारा किया गया है। मतदान केंद्र क्रमांक 103 पूर्व माध्यमिक शाला भवन दुधली का नाम परिवर्तित कर पूर्व माध्यमिक शाला भवन दुधली किया गया है। मतदान केंद्र क्रमांक 104 प्राथमिक शाला भवन दुधली का नाम परिवर्तित कर पूर्व माध्यमिक शाला भवन दुधली किया गया है। मतदान केंद्र क्रमांक 197 गुरूद्वारा प्राथमिक शाला भवन दल्लीराजहरा द का नाम परिवर्तित कर श्री गुरूनानक प्राथमिक शाला भवन दल्लीराजहरा कक्ष क्रमांक 01 किया गया है। मतदान केंद्र क्रमांक 198 गुरूद्वारा प्राथमिक शाला भवन दल्लीराजहरा द का नाम परिवर्तित कर श्री गुरूनानक प्राथमिक शाला भवन दल्लीराजहरा कक्ष क्रमांक 02 किया गया है। मतदान केंद्र क्रमांक 199 गुरूद्वारा प्राथमिक शाला भवन दल्लीराजहरा घ का नाम परिवर्तित कर श्री गुरूनानक प्राथमिक शाला भवन दल्लीराजहरा कक्ष क्रमांक 03 किया गया है। मतदान केंद्र क्रमांक 200 गुरूद्वारा प्राथमिक शाला भवन दल्लीराजहरा न का नाम परिवर्तित कर श्री गुरूनानक प्राथमिक शाला भवन दल्लीराजहरा कक्ष क्रमांक 04 किया गया है। मतदान केंद्र क्रमांक 201 गुरूद्वारा प्राथमिक शाला भवन दल्लीराजहरा न का नाम परिवर्तित कर श्री गुरूनानक प्राथमिक शाला भवन दल्लीराजहरा कक्ष क्रमांक 05 किया गया है। इसी तरह विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 61 गुण्डरदेही के मतदान केंद्र क्रमांक 124 शासकीय बालक प्राथमिक शाला भवन अर्जुंदा का नाम परिवर्तित कर मतदान शासकीय उद्यानिकी महाविद्यालय अर्जुंदा कक्ष क्रमांक 02 किया गया है। मतदान केंद्र क्रमांक 168 शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला भवन सिकोसा कक्ष क्रमांक 01 का नाम परिवर्तित कर प्राथमिक शाला भवन सिकोसा किया गया है। मतदान केंद्र क्रमांक 170 प्राथमिक शाला भवन सिकोसा का नाम परिवर्तित कर पूर्व माध्यमिक शाला भवन सिकोसा कक्ष क्रमांक 01 किया गया है। मतदान केंद्र क्रमांक 274 प्राथमिक शाला भवन हल्दी अतिरिक्त कक्ष का नाम परिवर्तित कर उच्चतर माध्यमिक शाला हल्दी कक्ष क्रमांक 03 किया गया है। बैठक में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के अलावा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

You cannot copy content of this page