November 22, 2024

अब बालोद शहर में शादी कर रहे हैं तो नगर पालिका को देनी होगी सूचना, देखिये आखिर ये नियम क्यों हुआ लागू?

बालोद – नगर पालिका में सोमवार को 11 बजे सामान्य सभा की बैठक  हुई। जिसमें विभिन्न निर्णय लिए गए। इसके बाद 2 बजे से सार्वजनिक समारोह भवन संचालकों की बैठक हुई। कचरा प्रबंधन के संबंध में आवश्यक बैठक रखी गई। जिसमें सभी घरों से निकलने वाले कचरे के कलेक्शन व उसके निपटान के संबंध में चर्चा हुई। 3.30 बजे मटन मुर्गा व्यवसायियों के साथ बैठक हुई।

  इस संबंध में नगर पालिका अध्यक्ष विकास चोपड़ा ने बताया कि कचरा प्रबंधन की दिशा में शादी घर संचालकों की महत्वपूर्ण भूमिका है। वहां बड़ी मात्रा में अपशिष्ट निकलते हैं। जिसे कुछ शादी घर के संचालक आसपास फेंक देते हैं। ऐसी शिकायत लगातार मिल रही थी। बैठक में निर्णय लिया गया कि ऐसा करते पाए जाने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। अब नई व्यवस्था के तहत शादी के आयोजक, संचालक नगर पालिका को सूचित करेंगे और नगरपालिका वहां से कचरा उठाने की व्यवस्था करेगी। इसी प्रकार मुर्गा मटन दुकान वालों द्वारा भी कचरा इधर-उधर फेंकने की लगातार शिकायत मिल रही थी। उन्हें भी ऐसा न करने के लिए निर्देशित किया गया है। और यह निर्णय लिया गया है कि प्रतिदिन रात्रि 8 बजे एक  गाड़ी सभी मुर्गा मटन दुकानों में अपशिष्ट एकत्रित करने पहुंचेगी। अपशिष्ट बाहर फेंकने पर कार्रवाई की जाएगी। नपा अध्यक्ष विकास चोपड़ा ने कहा कि सोमवार की बैठक काफी महत्वपूर्ण थी। जिसके सकारात्मक परिणाम आने वाले समय में बालोद वासियों को देखने के लिए मिलेंगे

बैठक में स्वास्थ्य विभाग के सभापति निर्देश पटेल सहित सभी संबंधित लोग मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page