Thu. Sep 19th, 2024

अंतराष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर रासेयो स्वयंसेवियों द्वारा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

राजनांदगाव।
अंतर्राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय राजनंदगांव छत्तीसगढ़ के स्वयंसेवियों द्वारा संस्था के प्राचार्य डॉ.के.एल टांडेकर के संरक्षण एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर करुणा रावटे प्रोफेसर संजय सप्तर्षी के नेतृत्व में ठाकुर प्यारे लाल शा.उ.मा विद्यालय राजनांदगांव मे छात्र-छात्राओं बताया कि एग्जाम के प्रेशर को कैसे हैंडल करना है।
साथ ही साथ भारत सरकार द्वारा जारी मानसिक स्वास्थ्य संबंधी परामर्श के लिए टोल फ्री नंबर 14416 के बारे में बताया गया।
साथ ही साथ छात्र-छात्राओं को बताया गया कि हमें अपने दैनिक दिनचर्या में योग और मेडिटेशन को हिस्सा बनाना चाहिए । आत्महत्या रोकथाम , मानसिक स्वास्थ्य का पोषण आदि विषयों पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उपरोक्त कार्यक्रम में वरिष्ठ स्वयंसेवक विनोद कुमार टेम्बुकर और स्वयंसेविका निकिता देवांगन ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।

Related Post

You cannot copy content of this page