November 22, 2024

महाविद्यालय निकुम में अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर सम्मान समारोह एवं प्रेरक व्याख्यान हुआ आयोजन

बालोद/निकुम। स्वर्गीय पुकेश्वर सिंह भारतीय शासकीय महाविद्यालय निकुम में अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर महाविद्यालय के महिला उत्पीड़न एवं शिकायत निवारण प्रकोष्ठ के द्वारा एनएसएस के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य हेतु राष्ट्रपति अवार्ड से सम्मानित कु.कुमुदिनी साव , ग्राम भोथली निवासी का सम्मान समारोह एवं प्रेरक व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के शुभारंभ में अन्नपूर्णा यादव असिस्टेंट प्रोफेसर वनस्पति शास्त्र ,प्रभारी महिला सेल ने सभी छात्राओं को अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कार्यक्रम की मुख्य अतिथि कु कुमुदिनी साव की एनएसएस के क्षेत्र में राष्ट्रीय अवार्ड की उपलब्धि पर गौरवान्वित होते हुए, महाविद्यालय परिवार की ओर से उन्हे
शुभकामनाएं दी एवं आसपास के क्षेत्र की बालिकाओं के लिए उनकी इस उपलब्धि को मील के पत्थर के रूप में बताया। कुमुदिनी साव ने अपने व्याख्यान के माध्यम से छात्राओं को स्वयं को कमतर न आँकने के लिए प्रेरित किया ।उन्होंने छात्राओं को एनएसएस के माध्यम से अपने व्यक्तित्व विकास के साथ-साथ समाज के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने के, राष्ट्रीय सेवा योजना के ध्येय वाक्य “पहले मैं नहीं बल्कि आप “को चरितार्थ करने की प्रेरणा दी। अपने उद्बोधन में उन्होंने राष्ट्रीय अवार्ड प्राप्त करने के सफर के बारे में बताया। एनएसएस के अंतर्गत कौन-कौन सी गतिविधियां की जाती हैं। परीक्षाओं के माध्यम से विभिन्न स्तर पर सर्टिफिकेट प्राप्त करने के बारे में एवं राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित एनएसएस कैंप में शामिल होने की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से अवगत कराया। महाविद्यालय के एनएसएस प्रभारी वेद प्रकाश ठाकुर ने कहा कि उनकी उपलब्धि ने पूरे क्षेत्र को गौरवान्वित किया है
महाविद्यालय में एनएसएस की इकाई विगत वर्ष से संचालित है। इस वर्ष 100 स्वयंसेवकों की इकाई संचालित है ।छात्र-छात्राएं अधिक से अधिक संख्या में एनएसएस की गतिविधि से जुड़कर राष्ट्रहित में अपना योगदान दें। शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला निकुम के शिक्षक टीपी देशमुख के द्वारा कुमुदिनी साव की इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभा की कमी नहीं है ,इसका प्रत्यक्ष उदाहरण हम सभी के समक्ष है। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ डी. के. बैलेंद्र ने समस्त महाविद्यालय की ओर से कु.कुमुदिनी साव कि इस उपलब्धि पर उनका सम्मान करते हुए उत्तरोत्तर प्रगति करने की शुभकामनाएं दी। आभार प्रदर्शन पूजा सोढा असिस्टेंट प्रोफेसर वाणिज्य ने किया एवं महाविद्यालय के एन एस एस इकाई को समय-समय पर मार्गदर्शन प्रदान करने हेतु आग्रह किया। कार्यक्रम में असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ.सीमा जयसवाल ,अंजू रानी ठाकुर ,डॉ. ओ. पी. चंद्रा डॉ.शिप्पी देवांगन, रीना भट्टाचार्य प्रधान पाठक होमंत सुधाकर ,सरस्वती देवांगन, भुनेश्वरी देशमुख ओमप्रकाश ,जीवंतिका ठाकुर, कामता प्रसाद बंजारे ,गोपाल पाली, अमित सिंह, गेंदलाल साहू एवं येवेंद्र साहू उपस्थित थे।

You cannot copy content of this page