धनवंतरी मेडिकल के उत्कृष्ट संचालन के लिए गुरुर नगर पंचायत हुआ सम्मानित

गुरुर। गुरुर नगर पंचायत के सीएमओ हितेंद्र यादव को धनवंतरी मेडिकल स्टोर योजना के उत्कृष्ट संचालन के लिए राज्य स्तर पर सम्मानित किया गया। ज्ञात हो कि शासन की यह महत्वपूर्ण योजना है। जहां पर 50 से 70% छूट पर दवाइयां मिलती है। इससे खासतौर से गरीब तबके के लोगों को बड़ी-बड़ी बीमारियों के इलाज के लिए मिलने वाली महंगी दवाओं से राहत मिली है। नगरीय निकायों की कार्यशाला एवं सम्मान समारोह विगत दिनों रायपुर में हुआ। जहां धन्वंतरि जेनेरिक मेडिकल स्टोर के उत्कृष्ट क्रियान्वयन हेतु नगर पंचायत गुरुर को उत्कृष्ट निकाय हेतु मंत्री नगरीय प्रशासन एव्ं विकास विभाग शिव डहरिया द्वारा सम्मान प्राप्त हुआ। उक्त सम्मान सीएमओ ने प्राप्त की। इस उपलब्धि पर गुरुर नगर में हर्ष का माहौल है।

You cannot copy content of this page