Thu. Sep 19th, 2024

40 साल पुरानी मांग हुई पूरी, ग्राम चौरेल से पैरी तक 9 करोड़ 29 लाख से बनेगी सड़क, संसदीय सचिव निषाद ने किया भूमिपूजन

चौरेल पैरी मेला आश्रम होते हुए पैरी तक3.45 किलोमीटर निर्माण कार्य पूल पूलिया सहित भूमि पूजन संपन्न
बालोद। जिले में वर्चुअल भूमि पूजन के तहत मुख्यमंत्री द्वारा चौरेल पैरी मेला आश्रम से पैरी तक 3.45 किलोमीटर का मुख्यमंत्री के द्वारा वर्चुअल भूमि पूजन किया गया था। जिसका संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन एवं गुंडरदेही विधानसभा के लोकप्रिय विधायक श्री कुंवर सिंह निषाद के द्वारा विधिवत 9 करोड़ 29 लाख का भूमि पूजन व फीता काटकर गौरैया क्षेत्र वासियों को 40 साल पुरानी मांग को पूरी कर बड़ी सौगात दी। इस अवसर पर ग्राम पंचायत चौरेल तह अर्जुंदा जिला बालोद में अविभाजित मध्यप्रदेश व दुर्ग जिले के समय बहुप्रतीक्षित मांग चौरेल से गौरैय्या धाम (मांघी पुन्नी मेला स्थल)का रोड निर्माण कार्य, जिससे ग्राम चौरेल के जनमानस अति उत्साहित दिखे कि हमारे बहुत बड़ी मांग छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा पुरा किया करके।

इस अवसर पर सरपंच ग्राम पंचायत चौरेल लवण सिंह चंद्राकर, ब्लॉक उपाध्यक्ष रेवाराम सिन्हा, युवा कांग्रेस विधानसभा प्रवक्ता गुण्डरदेही नरसिंह देशमुख छात्र नेता शा महाविद्यालय अर्जुंदा,विधायक प्रतिनिधि राजाराम चंद्राकर , खिलानंद साहू आस पास के सरपंच खिलानंद पटेल, उत्तम सिंह निषाद और समस्त ग्राम वासियों सहित कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ता सम्मिलित हुए।

By dailybalodnewseditor

2007 से पत्रकारिता में कार्यरत,,,,,कुछ नया करने का जुनून, कॉपी पेस्ट से दूर,,,

Related Post

You cannot copy content of this page