Thu. Sep 19th, 2024

भाजपा की वायरल लिस्ट बालोद से राकेश यादव का नाम आया सामने, भाजपाइयों में बना उत्साह, जानिए राकेश यादव का राजनीतिक सफर, टिकट मिला तो क्या होगा असर,,,,,

बालोद। भारतीय जनता पार्टी की दूसरी संभावित लिस्ट सोशल मीडिया में वायरल हुवा जिसमे संजारी बालोद विधानसभा से संभावित प्रत्याशी के रूप में राकेश यादव का नाम उभर कर सामने आ रहा है जिसके बाद से बालोद विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं में हर्ष का माहौल देखा जा रहा है । राकेश यादव छात्र जीवन से ही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़ कर छात्र राजनीति करते हुए भाजपा की राजनीति में आकर उन्होंने संगठन मे बूथ में काम की शुरवात की,आगे मंडल के महामंत्री रहे मंडल अध्यक्ष दो बार रहे,जिला भाजपा के महामंत्री रहे फिर प्रदेश मंत्री के दायित्व को भी निभाते हुवे भाजपा को नगर में जिला में खड़े करने का काम किया 2004 में बालोद नगर पालिका का चुनाव जीतकर नगर पालिका बालोद के अध्यक्ष बने और अपने अध्यक्षीय कार्यकाल में उन्होंने शहर में बहुत से विकास कार्य करवाये जो आज बालोद के लिए मिल का पत्थर साबित हुई जैसे बालोद नगर पालिका जहां आज वर्तमान में स्थापित है वह भी उनके अध्यक्ष कार्यकाल की देन है जहां सर्वप्रथम बालोद जिला बनने के बाद कलेक्टर कार्यालय की स्थापना की गई थी साथ ही राकेश यादव ने विभिन्न चुनाव में चाहे वह नगर पालिका का हो चाहे वह पंचायती चुनाव हो चाहे वह विधानसभा और लोकसभा हो पार्टी के लिए तन मन धन से लगाकर पार्टी को जिताने में अपनी अहम भूमिका निभाई है सन 1998 की बात हो सन 2003 2008 की बात हो तीन बार अगर भाजपा का विधायक बना है तो उसमें अहम भूमिकाओं में से एक राकेश यादव की रही है
भाजपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि राकेश यादव क्षेत्र के लिए कोई नया नाम नही है भाजपा के प्रति इनकी निष्ठा और इनके संघर्षो को हमने देखा है और परखा है यदि पार्टी इनको प्रत्याशी बनाती है तो निश्चित है बालोद विधानसभा में कमल का फूल खिलेगा और भाजपा की जीत होगी । पिछड़ा वर्ग मोर्चा के अध्यक्ष प्रीतम यादव ने बताया कि राकेश यादव को यदि भाजपा प्रत्याशी बनाती है तो लोगो को हर्ष होगा क्योंकि राकेश जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं में से एक है यह कोई पैराशूट प्रत्याशी नही है बल्कि क्षेत्र के लिए जाना पहचाना चेहरा है यदि पार्टी इनके नामो पर विचार करती है और इनको टिकिट देती है तो निश्चित ही हमारी जीत होगी । भाजपा नेत्री हितेश्वरी कौशिक ने कहा कि बालोद जिले में यदि भाजपा संगठन को खड़े करने में यदि किन्ही की मुख्य भूमिका है तो उसमें यशवंत जैन राकेश यादव जैसे कार्यकर्ताओ का नाम विशेष रूप से है इन्होंने ने यहां कार्यकर्ताओ का निर्माण किया है साथ यहां 3-4 बार भाजपा विधानसभा चुनाव जीती इसमें इनकी मुख्य भूमिका रही । इस विषय पर जब राकेश यादव से चर्चा की गई तो राकेश यादव ने कहा कि पार्टी की सेवा करते लगभग 30 वर्ष मुझे हो गए हैं पार्टी ने जो भी जवाबदारी मुझे दी है मैंने सहर्ष स्वीकार किया है आगे भी पार्टी मुझे जो जवाबदारी देगी मैं उसका पूरा इमानदारी से निर्वहन करुंगा और प्रत्याशी चयन के विषय मे उन्होंने बताया कि अभी जो सूची वायरल हुई है वह अधिकृत नही है पार्टी का हर एक कार्यकर्ता योग्य है और बहुत से लोगो ने दावेदारी की है मैने भी की है सभी योग्य है पर पार्टी जिसको भी टिकिट देगी उसके लिए मैं पूरी निष्ठा से काम करूंगा इस क्षेत्र में कमल खिला कर भाजपा का विधायक बने ये हमारी प्राथमिकता है ।

By dailybalodnewseditor

2007 से पत्रकारिता में कार्यरत,,,,,कुछ नया करने का जुनून, कॉपी पेस्ट से दूर,,,

Related Post

You cannot copy content of this page