महाविद्यालय बालोद में गांधी जयंती के उपलक्ष्य में चलाया जल संरक्षण एवं प्लास्टिक उन्मूलन अभियान
बालोद। शासकीय घनश्याम सिंह गुप्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय बालोद की इकाई राष्ट्रीय सेवा योजना एवं यूथ रेड क्रॉस सोसाइटी के संयुक्त तत्वाधान में सोमवार को बालोद महाविद्यालय में गांधी जयंती और लाल बहादुर शास्त्री जयंती मनाया गया ।
जिसमें कार्यक्रम अधिकारी प्रो.जी.एन. खरे ने कार्यक्रम में गांधी जी के विचारों को अपने जीवन में आत्मसात करने की बात कही और मुख्य रूप से स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने को कहा ।
उन्होंने अपने वक्तव्य में गांधी जी ने जो स्वच्छ भारत का सपना देखा था , जिसे सभी भारतीयों को साकार करना है और उनके द्वारा कहे गए कथन बुरा मत देखो, बुरा मत सुनो, और बुरा मत कहो को अपने जीवन में चरितार्थ करने की बात कही।
इसके पश्चात एनएसएस और रेड क्रॉस यूनिट के द्वारा जूर्री पारा के पीछे तान्दुला जलाशय में जल संरक्षण और प्लास्टिक उन्मूलन का कार्यक्रम चलाया गया जिसमें जलाशय के आसपास की सभी प्लास्टिक ,पाउच ,पन्नी को जल से निकाला गया जिसमें लगभग 4 क्विंटल अपशिष्ट को बाहर कर स्वच्छता का संदेश दिया गया । इस कार्यक्रम में वरिष्ठ स्वयंसेवक देवेंद्र कुमार साहू, गजेंद्र ढीमर, डिलेश्वर देशमुख, चंद्रेश यादव , लक्ष कुमार साहू , डीपनारायण द्विवेदी , लाकेश , सुरेंद्र, राजेश बक्शी, डेलिस कुमार , कांक्षी , तृप्ति , दीपिका , बिनीता , पेमेश्वरी , पायल नेताम , पियुष , शिवा कुमार , सौरभ , युनिस कुमार, प्रिया साहू , झमिता साहू , नवीन कुमार , प्रियंका, रामावतार , अजय, तनुजा, निशा खरे , इत्यादि सभी स्वयंसेवक उपस्थित थे।