सांकरा ज हायर सेकेंडरी स्कूल में हुआ गांधी- शास्त्री जयंती का आयोजन, बच्चों ने रैली निकालकर की साफ सफाई
बालोद। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, सांकरा /ज द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवक, स्काउट गाइड, रोवर- रेंजर, रेडक्रॉस एवं इको क्लब के संयुक्त तत्वाधान में गांधी जयंती एवं शास्त्री जयंती कार्यक्रम का आयोजन स्कूल प्रांगण में किया गया।
इस परिपेक्ष्य में पूजा अर्चना एवं सर्वधर्म प्रार्थना कर,स्वच्छता रैली के माध्यम से ग्राम सांकरा के बाजार चौक और जगन्नाथपुर बस स्टैंड एवं आसपास की साफ सफाई करते हुए जनमानस को जागरूक करने का प्रयास किया गया ।
इनके द्वारा विविध जागरूकता नारा नाद एवं रघुपति राघव राजा राम, होंगे कामयाब, नव जवान आओ रे, उठें समाज के लिए उठे इत्यादि गीत का गान किया गया।
राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेविका चेतना द्वारा छत्तीसगढ़ महतारी का प्रतिकात्मक वेशभूषा धारण कर धरती मां को स्वच्छ बनाए रखने हेतु एवं इस धरा को सदा हरियाली बनाए रखने के लिए प्रेरित किया है। इस कार्यक्रम में शाला के प्राचार्य सहित सभी स्टाफ उपस्थित रहे हैं। कार्यक्रम का संचालन स्काउट मास्टर आई एल लेंडिया व्याख्याता एवं आभार श्री के के गंगासागर कार्यक्रम अधिकारी रासेयो द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में दलनायक कुलेश्वर सेन व दलनायिका नम्रता साहू सहित कुल 41 विद्यार्थी उपस्थित रहे।