EXCLUSIVE-रॉन्ग नंबर से आया फोन, धीरे धीरे हुई दोस्ती फिर प्यार, मध्यप्रदेश का युवक गांव की लड़की को भगाया, अब रेप के आरोप में गिरफ्तार, पढ़िए पूरी कहानी

बालोद। रनचिराई पुलिस ने मध्य प्रदेश से तीन आरोपियों को एक नाबालिग लड़की के अपहरण और रेप के आरोपी गिरफ्तार किया है। जिसमें आरोपी युवक की मां भी शामिल है। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार व अपहरण हुए लड़की को बरामद कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों में अंकित जाटव उर्फ महेश पिता रामनारायण जाटव उम्र 19 साल ग्राम कुसमाडिया डाबरी थाना कनौड, जिला देवास, मध्य प्रदेश , लखनपुरी गोस्वामी पिता गुलाब पुरी गोस्वामी उम्र 22 वर्ष ग्राम ढाबला, थाना सायखेड़ा जिला बैतूल मध्य प्रदेश, कृष्णाबाई जाटव पति राम नारायण जाटव उम्र 50 वर्ष ग्राम कुसमाडिया, डाबरी, थाना कन्नौड जिला देवास मध्य प्रदेश शामिल है। एसपी के निर्देशन में गठित विशेष टीम द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराए जाने के बाद मोबाइल नंबर लोकेशन ट्रेस करते हुए अपहृत छात्रा को घर लाया गया तो वहीं आरोपियों को पकड़ा गया। जानकारी के मुताबिक 2 दिसंबर को थाने में पीड़िता की मां ने रिपोर्ट दर्ज कराया था कि कोई उनकी नाबालिग बेटी को बहला फुसला कर ले गया है। नाबालिग होने के कारण मामले में पुलिस ने अपहरण की धारा 363 का केस दर्ज किया था। जिसके बाद आगे की विवेचना स्थानीय पुलिस व साइबर सेल भी कर रही थी। सेल की तकनीकी सहायता से मुख्य आरोपी अंकित जाटव, देवास मध्य प्रदेश में होना पता चला। जिसके बाद एसपी जितेंद्र सिंह मीणा एवं एएसपी डीआर पोर्ते के मार्गदर्शन में डीएसपी दिनेश कुमार सिन्हा द्वारा विशेष टीम गठित कर टीम को 21 दिसंबर को देवास मध्य प्रदेश भेजा गया था। नाबालिग को डाबरी थाना जिला देवास मध्य प्रदेश में बरामद कर आरोपी अंकित जाटव उर्फ महेश के घर से उसकी मां कृष्णाबाई के संरक्षण में दस्तयाब किया गया।प्रकरण की विवेचना कर आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। इस कार्रवाई में प्रमुख रूप से गठित टीम में सहायक उपनिरीक्षक कमलेश साहू, आरक्षक पवन धीर, आरक्षक विवेक शाही ,महिला आरक्षक सरस्वती चौरे, साइबर सेल के प्रधान आरक्षक रूमन चुरेंद्र, पूरण देवांगन, मिथलेश यादव, योगेश पटेल की भूमिका सराहनीय रही।

इस तरह से हुई थी पीड़िता व आरोपी अंकित के बीच मुलाकात

पुलिस ने जब पीड़िता को घर लाया और आरोपी को भी गिरफ्तार करके पूछताछ की तो इनके बीच मेलजोल की एक कहानी सामने आई। आरोपी व लड़की के बीच रॉन्ग नम्बर से बातचीत के बाद धीरे-धीरे दोस्ती हुई फिर आरोपी ने उसे प्रेम जाल में फंसाया। दोनों एक दूसरे का व्हाट्सएप नंबर लेकर व्हाट्सएप में चैटिंग और वीडियो कॉल करने लगे। धीरे-धीरे इनकी दोस्ती गहराने लगी। रॉन्ग नंबर से आए हुए फोन कॉल पर लड़की भरोसा करके उसे बातें करने लगी और फिर एक दिन बहला-फुसलाकर उसे शादी करने का प्रस्ताव आरोपी अंकित ने रखा और कहा कि मैं छत्तीसगढ़ आ रहा हूं। वहां किसी गांव में मिलना। जिसके बाद मैं तुम्हें अपने साथ ले जाऊंगा। आरोपी की बातों में आकर लड़की अपने घर से बिन बताए गायब हो गई। बाद में पता चला कि ग्राम मोखा में आरोपी अंकित अपने सह आरोपी दोस्त के साथ आया था। जहां से लड़की फिर उसके साथ मध्य प्रदेश देवास चली गई। नाबालिग होने के बाद भी उसने पीड़िता के साथ संबंध बनाया। वहां से आने के बाद पूछताछ में मेडिकल जांच में रेप का खुलासा होने के बाद मामले में धारा 363 के बाद दुष्कर्म का केस भी दर्ज किया गया।

You cannot copy content of this page