आखिर बालोद की इस महिला पार्षद क्यों नाराज है प्रशासन से, बोली मेरी नही सुनी गई तो सड़क पर खंभा गड़वा दूंगी, पढ़िए पूरा मामला
बालोद। पाररास वार्ड की महिला पार्षद सरोजिनी डोमन साहू ने प्रशासन के प्रति नाराजगी जताते हुए सड़क पर खंबा गड़वाने की बात कही है। यह खंबा इसलिए गड़वाना पड़ सकता है। क्योंकि लगातार भारी वाहनों के चलते उनके वार्ड से गुजरी हुई सड़क खराब हो रही है। जबकि इस मार्ग पर भारी वाहन प्रतिबंधित है। सुनवाई ना होने की दशा में पार्षद ने अब आगे यही कदम उठाने की बात कही है। इस संबंध में उन्होंने एसडीएम को भी ज्ञापन सौंप दिया है। बालोद शहर के पाररास रोड इन दिनों भारी वाहनों की आवाजाही का अड्डा बन गया है। लगातार भारी वाहनों की आवाजाही है। जहां एक ओर सड़क खराब हो रही है तो दूसरी ओर रहवासी धूल धक्कड़ से परेशान हो रहे हैं। इस समस्या को देखते हुए वहां के पार्षद सरोजिनी डोमन साहू ने एसडीएम को लिखित में ज्ञापन देकर गुहार लगाई है कि इस मार्ग पर भारी वाहन प्रतिबंधित किया जाए। पार्षद सरोजिनी साहू ने कहा कि जब यह सड़क बनाई गई तो इसे आम लोगों के आने-जाने के लिए बनाया गया है ना कि भारी वाहनों के लगातार आवागमन के लिए। ऐसे में सड़क लगातार खराब हो रही है। खास तौर से दुपहिया व ज्यादा से ज्यादा चार पहिया कार वगैरह यहां से आ जा सके, इसलिए सुविधा को देखते हुए नगर पालिका द्वारा भी यहां सीसी रोड बनाया गया है। लेकिन भारी वाहन चालक इस रास्ते में अपनी गाड़ियां घुसा कर लोगों की जान जोखिम में डाल रहे हैं। बड़ी-बड़ी 10 चकिया ट्रकें व हाईवा तक इस रास्ते से गुजरने लगे हैं। जो पहले मुख्य मार्ग से होकर जाते थे। अब शॉर्टकट के चक्कर में इस रास्ते से गुजर रहे हैं। जिससे लगातार हादसे का खतरा बढ़ गया है। पाररास से कुन्दरूपारा के बीच स्थिति बहुत ही बदहाल होने लगी है। जहां पर सड़क इस कदर खराब हो रही है कि समय से पहले ही उखड़ जाएगी। समय रहते अगर इस ओर ध्यान नहीं दिया गया तो लाखों की सड़क 1 साल के भीतर नही टिक पाएगी और नतीजा शून्य होगा। इसलिए उन्होंने शासन प्रशासन से मांग की है कि सड़क को बचाने के लिए ध्यान दिया जाए और भारी वाहन पर प्रतिबंध लगाया जाए।
ध्यान नहीं दिया गया तो गड़ा देंगे खंभा
पार्षद ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपने के अलावा यह चेतावनी भी दी है कि अगर इस मार्ग पर भारी वाहनों पर प्रतिबंध नहीं लगाया गया तो फिर वे स्वयं से बीच रास्ते में हम खंबा गड़ा कर आवाजाही बंद करवा देंगे। उन्होंने एसडीएम को सौंपे ज्ञापन में बताया है कि पाररास कुन्दरूपारा मुक्तिधाम रोड पर भारी वाहन चलने से खतरा बढ़ने लगा है। वार्ड नंबर 20 बुढ़ापारा पाररास में घनी आबादी, स्कूल, आंगनबाड़ी होने के कारण बच्चे रोड में चले जाते हैं। जहां आसपास खेलते रहते हैं। इसी रोड पर भारी वाहनों की तेज रफ्तार इतनी ज्यादा है कि कभी भी दुर्घटना हो सकती है। जिसके कारण यहां भारी वाहन चलाने पर प्रतिबंध लगाया जाए। एसडीएम के अलावा उक्त शिकायत का प्रतिवेदन यातायात प्रभारी, थाना प्रभारी, सीएमओ नगर पालिका परिषद बालोद को भी भेजा गया है।
लोगों को मिले सुविधा इसलिए बनाई गई सड़क पर बड़े वाहन चालक उठा रहे फायदा
बता दें कि एक तरह से बायपास के रूप में इस सड़क का निर्माण छोटी गाड़ियों व आम लोगों के लिए किया गया है। ताकि अंदर के जो वार्ड हैं वह सीधे मुख्य मार्गो से जुड़ सकें लेकिन जब से सीसी रोड से पाररास और कुन्दरूपारा जुड़े हुए हैं, यहां पर भारी वाहन चालकों की संख्या बढ़ गई है। जो शॉर्टकट रोड होने के कारण सीधे दल्ली रोड को छोड़कर इस रोड में घुस जाते हैं ।जिन्हें नांदगांव रोड से सीधे दल्ली रोड जाना है वह शहर में ना घुसकर इसी रास्ते से घुस जाते हैं। और तेज रफ्तार से गुजरते हैं। कई मर्तबा रेलवे फाटक बंद होने के कारण भी भारी वाहन चालक अब इसी रास्ते पर चल रहे। सड़क खराब हो रही है तो हादसे का खतरा भी बढ़ता जा रहा है।