बोड़ेना सरपंच को अविश्वास प्रस्ताव में गंवाना पड़ा पद
बालोद। गुण्डरदेही ब्लॉक के ग्राम बोड़ेना सरपंच रोशनी देवी साहू के विरूद्ध उपसरपंच गिरधर साहू एवम पंच गण भुनेश्वरी पटेल,लोकेश्वरी साहू,त्रिवेणी साहू,निर्मला साहू,दीपमाला साहू, मिलौतीन साहू,गायत्री बाई,हितेश कुमार,एवम तालम सिंह नेताम द्वारा अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था। जो की बहुमत से पास हो गया। जनपद में हुई वोटिंग में अविश्वास प्रस्ताव के समर्थन में 11 तथा विपक्ष में 0 वोट मिले। उपसरपंच गिरधर साहू एवम ग्रामीणजनों का कहना है कि सरपंच रोशनी देवी साहू का बर्ताव पंचों एवम ग्रामीण जन के प्रति सही नही था तथा पंचायत के फंड में आय व्यय में भी अनियमितता बरती जा रही थी। पंचों को विश्वास में लिए बगैर मनमाने ढंग से प्रति राशन कार्ड पीछे 100 रुपए वसूल किया जा रहा था। जिस कारणवश समस्त ग्रामीणों एवम गांव के प्रमुख लोगो की प्रेरणा से उपसरपंच एवम पंचों द्वारा अविश्वास प्रस्ताव लाया गया । जो सर्व सम्मति से पास हो चुका है। सरपंच रोशनी देवी साहू द्वारा अविश्वास प्रस्ताव पर रोक लगाने हेतु कलेक्टर बालोद एवम उच्च न्यायालय बिलासपुर में भी याचिका प्रस्तुत कर प्रयास किया था। किंतु उन्हें कहीं से कोई राहत नही मिली। उपसरपंच एवम पंचगणों ने अपनी सफलता का श्रेय ग्राम बोड़ेना के समस्त ग्रामीण ,ग्राम एवम समाज के प्रमुखों एवम अधिवक्ता तेजेन्द्र कुमार साहू(कोंगनी ) को दिया ।
उपसरपंच गिरधर साहू ने बताया कि अधिवक्ता तेजेन्द्र कुमार साहू के विधिक सलाह एवम मार्गदर्शन के बिना यह सफलता संभव नही था।