दिव्यांगों को खेलकूद में आगे लाने हुआ पैरा एथलेटिक्स का गठन

बालोद। छत्तीसगढ़ विकलांग मंच की आवश्यक बैठक गंगासागर तालाब बालोद में रखी गई। जहां दिव्यांगों को खेलकूद में आगे लाने के लिए खेल पैरा एथलेटिक्स का गठन किया गया। इसमें अध्यक्ष सचिव कोषाध्यक्ष व अन्य सदस्यों का गठन, चयन करते हुए पंजीयन करवाने को लेकर चर्चा हुई। सभी दिव्यांगों की इसमें सहभागिता रही। जिसमें अध्यक्ष अभी तय नहीं हुआ है। संरक्षण हरिराम कोर्राम, कपिल उपाध्यक्ष पवन , महासचिव देवराज पटेल, हितेश यादव, सहसचिव हिरमोतीन निषाद, कोषाध्यक्ष विजेंद्र कुमार, सचिव लखन निषाद, मीडिया प्रभारी शिवकुमार साहू, कार्यकारिणी सदस्य गणों में महेंद्र यादव, इशांत साहू, हितेश यादव, यशवंत कुमार, परमात्मा, फुलवर निषाद, लता साहू सीता पिस्दा ,तोमेश्वरी साहू लालचंद साहू बनाए गए।

You cannot copy content of this page