पोंडी के कावरिये पहुंचे भोले के धाम

बालोद। ग्राम पोण्डी के समस्त ग्रामवासियों ने बोल बम कांवर यात्रा निकाली। गांव में तीन ट्रैक्टर भरा कर रामघाट बालोद में जल अभिषेक करने बाद। फिर पैदल यात्रा निकले जो भोला पठार पहुंचे। जहां शिवलिंग जल अभिषेक किया।

ग्रामीण विकास समिति अध्यक्ष रविन्द्र कुमार टेमरिया, शिव कुमार साहु, तारा बाई, ईश्वरी यादव, कचरु राम, भारत साहु, पुनिता, गीता, सविता, दुलारी यादव, अनुज साहु, निराशा,आमिरा, एवं समस्त ग्रामीण शामिल थे। वहां से अपने गांव आकर शिवलिंग के पास पूजा पाठ पंडित भवनीशंकर मिश्रा की अगुवाई में हुआ जिसमें हेमु राम, राजकुमार, विष्णु दास दीनेश,अशोक कुमार आदि का योगदान रहा।

You cannot copy content of this page