विकासखंड स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक 2023 का हुआ हथौद में समापन
बालोद। ग्राम हथौद खेल मैदान में हो रहे तीन दिवसीय खंड स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक 2023 का समापन बुधवार को हुआ। समापन अवसर पर मुख्य अतिथि भैय्या राम सिन्हा पूर्व विधायक संजारी बालोद थे। अध्यक्षता धनेश्वरी सिन्हा जिला पंचायत सदस्य बालोद ने की। विशेष अतिथि के रूप में किशोर महमल्ला बालोद, लतादेवी साहू रा गा युवा मितान क्लब समन्वयक बालोद, नरेन्द्र सिन्हा पूर्व सरपंच बरही, कमलेश श्रीवास्तव विधायक प्रतिनिधि बालोद, मुरलीधर भुआर्य ब्लॉक अध्यक्ष आदिवासी कांग्रेस बालोद के आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।
प्रतियोगिता को तीन आयुवर्ग में महिला पुरुष में बांटा गया था। प्रथम दिवस 0 से 18 आयु वर्ग, द्वितीय दिवस 18 से 40 आयु वर्ग एवं तृतीय दिवस 40 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के प्रतिभागियों को अपना हुनर दिखाने का अवसर मिला। इस प्रतियोगिता में 16 प्रकार के प्रारम्परिक खेलों को शामिल किया गया है था, जैसे गिल्ली डंडा, संखली, लंगड़ी दौड़, बांटी, बिल्लस, फुगड़ी, गेड़ी दौड़, खोखो, कबड्डी, 100 मीटर दौड़, भावरा, रस्सा कस्सी, लम्बी कूद, कुश्ती इत्यादि । खण्ड स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल कूद प्रतियोगिता में सभी आयु वर्ग में प्रथम आने वाले प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा प्रशस्ति पत्र और पुरुस्कार वितरण भी किया गया। पहले दिन उदघाटन अवसर पर मुख्य अतिथि प्रेमलता साहू अध्यक्ष जनपद पंचायत बालोद थी। अध्यक्षता कृतिका साहू जिला पंचायत सदस्य बालोद ने की। विशेष अतिथि के रूप में कल्याण साहू उपाध्यक्ष जनपद पंचायत बालोद, बालक दास मानिकपुरी जनपद पंचायत सदस्य, अरुण कुमार साहू अध्यक्ष सरपंच संघ बालोद, चिदाकाश आर्य उपाध्यक्ष सरपंच संघ बालोद, मनीष गांधी, लीलाराम डड़सेना सरपंच करहीभदर थे। आयोजन पीताम्बर कुमार यादव जी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बालोद, चम्पेश्वर यदु पंचायत इंस्पेक्टर जनपद पंचायत बालोद के मार्गदर्शन में जनपद पंचायत एवं शिक्षा विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के सहयोग से सम्पन्न हुआ है। 0 से 18 वर्ष आयु वर्ग में महिला कबड्डी में जगतरा ने प्रथम स्थान प्राप्त किये तो वही रस्साकस्सी पुरुष वर्ग में मुजगहन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। खो खो 40 वर्ष से ऊपर आयु महिला वर्ग भोइनापार एवं कन्नेवाडा के बीच हुआ। जिसमे भोईनापार की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।