जिला पंचायत सभापति मीना सत्येन्द्र साहू ने की बालोद सीट से विधान सभा की दावेदारी
बालोद/ गुरुर। गुरूर ब्लॉक के ग्राम बालोदगहन की रहने वाली जिला पंचायत सभापति मीना सत्येंद्र साहू ने संजारी बालोद विधानसभा सीट से कांग्रेस से चुनाव लड़ने के लिए दावेदारी की है।
इस संबंध में उन्होंने ब्लॉक कांग्रेस कमेटी को अपना दावेदारी आवेदन सौंपा है। दो बार जिला पंचायत सदस्य कार्यकाल का बेहतर निर्वहन कर चुकी मीना सत्येंद्र साहू हमेशा अपने क्षेत्र के विकास को लेकर तत्पर रही है। उनके विकास कार्यों, व्यवहारशीलता और सक्रियता को देखते हुए जनता की मंशा भी यही है कि लोग उन्हें आगामी विधायक के रूप में देखना चाहते हैं। जनता की मंशा को पूरा करने और अपने जन सेवा के कार्यों को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से मीना साहू ने कांग्रेस और भूपेश सरकार पर निष्ठा जताते हुए दावेदारी के लिए आवेदन दिया है। छत्तीसगढ़ विधानसभा वर्ष 2023 के लिए अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी की मंशा अनुसार प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष दीपक बैज एवं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं ने हमेशा लोक-तांत्रिक प्रक्रिया से कांग्रेस पार्टी को मजबूती प्रदाय करने हेतु बुथ, सेक्टर, जोन, ब्लाक एंव जिला स्तर के सभी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को हमेशा छोटे से छोटे चुनाव में या विधानसभा स्तर के प्रत्याशी बनायें जाने के लिए ब्लाक स्तर पर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष को आवेदन लेने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जिससे कांग्रेस के कार्यकर्ता छोटे बड़े सभी पदाधिकारी विधान सभा के फार्म भरने में उत्साह दिखा रहे हैं। जिससे आने वाले विधान सभा में पार्टी द्वारा घोषित प्रत्याशी को उत्साह पूर्वक काम करने का मन बनाएंगे और कांग्रेस प्रत्याशी को विजय श्री दिला कर परचम लहरायेंगें । इसी प्रकार पार्टी के उक्त दिशा निर्देशन का पालन हुए मीना सत्येन्द्र साहू (सभापति जिला पंचायत बालोद) ने भी विधानसभा प्रत्याशी बनने के लिए ब्लाक कांग्रेस कमेटी गुरूर के अध्यक्ष को अपनी दावेदारी फार्म जमा किए है। मीना साहू का परिवार का राजनीतिक व सामाजिक क्षेत्रो ने लोगों के बीच प्रभाव रहा है। मीना साहू दो पंच वर्षीय बालोदगहन की सरपंच और दो बार निरंतर जिला पंचायत में निवार्चित होकर अपने क्षेत्रों में लोगो का विकास, सामाजिक समरसता और गावों का विकास, शासन की हितग्राही मुलक योजना व सामाजिक बुराइयों को दूर करने का संदेश, महिलाओं का समूह बनाकर गांवों में संदेश देने का काम किया गया है। इन सभी कार्यों देखकर क्षेत्र वासियों द्वारा मीना सत्येन्द्र साहू को विधायक के रूप में देखना चाह रहे हैं। वे स्वभाव से मिलनसार हसमुख और मृदभाषी सरल व्यक्तित्व के धनी है।
इन पदों में मीना साहू निभा चुकी अपना दायित्व
1.बालोद जिला पंचायत सदस्य नव निर्वाचित वर्ष (2020) में, पद सभापति सहकारिता एवं उद्योग
- बालोद जिला पंचायत सदस्य नव निर्वाचित वर्ष (2015) में पद सभापति महिला बाल विकास
- सरपंच ग्राम पंचायत बालोदगहन में दो पंचवर्षीय वर्ष (2005-2010) तक
- राष्ट्रीय कांग्रेस संगठन जिला महामंत्री महिला कांग्रेस ।
- प्रदेश कांग्रेस कमेटी रायपुर सह सचिव ।
- प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष इंटक रायपुर (इंटरनेशनल ट्रेड यूनियन कांग्रेस)
- बालोद जिला साहू समाज कार्यकारिणी सदस्य।
जिला पंचायत सदस्य रहते क्षेत्र के विकास में यह रहा योगदान
पेयजल की व्यवस्था,किसानों के लिए सिंचाई नाली निर्माण, बच्चो के लिए कंप्यूटर, शिक्षा, क्षेत्र में प्रयोगशाला सामग्री, गांव में सुगम सड़क, सार्वजनिक शौचालय निर्माण, खेती किसानी के लिए खार पहुंच मार्ग, आदिवासी वनांचल क्षेत्र में सड़क बत्ती का निर्माण, किसानों के लिए पूल पुलिया निर्माण, क्षेत्र वासी के मांग अनुसार ऐसे अनेक कार्य उनके प्रयास से किए गए हैं।
इस खबर का ई प्रिंट डाउनलोड करने इस इमेज पर थोड़ी देर तक क्लिक करें।