अभिप्रेरणा गुप् का हरेली सखी मिलन और सावन झूला का आयोजन,,,दिल से बंधी एक डोरी,जो दिल तक जाती है,,,, गाने पर जमकर झूमी , सावन झूले का हुआ अनूठा आयोजन
बालोद। छत्तीसगढ़ की संस्कृति को सहेजने के लिए प्रयास में जुटी बालोद की अभिप्रेरणा ग्रुप की महिलाओं ने पहली बार हरेली सखी मिलन और सावन झूला का अनूठा आयोजन किया। जहां सभी महिलाएं और युवतियां हरी परी बनकर यानी हरी ड्रेस और साड़ी पहनकर इस आयोजन में शामिल हुई। आकांक्षा कुंज कुर्मी पारा बालोद में आयोजित इस कार्यक्रम में विविध गतिविधियों के माध्यम से महिलाओं ने सावन झूले का आनंद लिया।
वही उनके बीच भजन, गाना, डांस एवं खेल आदि विविध प्रतियोगिता भी रखी गई। इस आयोजन में मिसेस हरियाली, मिसेस मैचिंग सहित अन्य पुरस्कार दिए गए।
मिसेज हरियाली चारू पाल और मिसेस मैचिंग राजेश्वरी तिवारी चुनी गई। खासतौर से झूला तैयार किया गया था। जिसके चारों ओर परिक्रमा करते हुए गानों पर महिलाओं ने डांस किया। दिल से बंधी एक डोरी,जो दिल तक जाती है,,,, गाने और विभिन्न अन्य गानों पर जमकर झुमी ।
महिलाएं हरी-भरी साड़ियों के अलावा खास तरह से श्रृंगार किया था। सबने मिलकर खेल खेले और अपने जीवन का आनंद उठाया।सब अपने बचपन के टायलेट को भूल चुके थे उसे पुनः याद कर सब का मन हर्षित हुआ, अभिप्रेरणा गुप की महिलायों का मानना है कि हर महिला अपनी जवाबदारियों में उलझी रहती हैं ऐसे आयोजन में शामिल हो कर कुछ पल अपने लिए तो जीती है, इस दौरान आयोजन में प्रमुख रूप से अभिप्रेरणा गुप की कादम्बिनी यादव, गायत्री साहू, अर्चना ताम्रकार, नीलम रावटे, सुनीता साहू ,तुलसी डोंगरे,सुमन साहू, कमला वर्मा,शिव श्रीवास्तव , टोमिन साहू पद्मनी साहू राजेश्वरी तिवारी चारु पाल भावना गजपाल एवम कांति देवांगन शामिल हुए,,,