November 21, 2024

स्वास्थ्य विभाग के 12 संगठन ने बनाया स्वास्थ्य फेडरेशन, 11 से हड़ताल करने का ऐलान, 21 अगस्त से अनिश्चित कालीन आंदोलन

बालोद।शासन ने सभी कर्मचारियों को कुछ न कुछ दिया लेकिन जनता के स्वास्थ्य की रक्षा करने वाले डॉक्टर ,नर्स , ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक एवं स्वास्थ्य विभाग के सभी कर्मचारियों,अधिकारियों की मांगों पर आज तक किसी सरकार ने ध्यान नहीं दिया। हमेशा स्वास्थ्य विभाग को उपेक्षित किया गया। जबकि ये स्वास्थ्य ऐसा विभाग है, जो 24 घण्टे 7 दिन काम करते हैं। कोरोना काल में जब लोग घरों से निकलने से डरते थे तब स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों और डॉक्टरों ने अपनी जान जोखिम में डाल कर दिन रात काम किया।कई कर्मचारियों ,डॉक्टरों की कोरोना के कारण मृत्यु भी हो गई। लेकिन शासन ने सिवाय घोषणा के और कुछ भी नहीं दिया।हड़ताल करने पर एस्मा लगा दिया जाता है। जिससे आक्रोशित होकर,स्वास्थ्य विभाग के 12 संगठन ने एक साथ मिलकर स्वास्थ्य फेडरेशन बनाकर हड़ताल करने का एलान किया है। अभी 11 अगस्त को एकदिवसीय हड़ताल किया जाएगा। जिसकी सूचना एवं ज्ञापन बालोद जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को स्वास्थ्य फेडरेशन के सभी घटक संगठन द्वारा दिया गया। मांग पूरी नहीं होने पर 21 अगस्त से अनिश्चित कालीन आंदोलन किया जाएगा।ज्ञापन देने वालों में Cida छत्तीसगढ़ इन सर्विस डॉक्टर एसोसिएशन बालोद ,अध्यक्ष डॉ जी आर रावटे, सचिव डॉ शिरीष सोनी स्वास्थ्य सयोंजक कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष आर एस मंडावी, कार्यकारी जिलाध्यक्ष कुंदन साहू,नर्सिंग कैडर के संगठन के सभी जिलाध्यक्ष, शासकीय वाहन चालक संघ के जिलाध्यक्ष एवं सभी संगठन के जिला पदाधिकारी उपस्थित रहे।

You cannot copy content of this page