मंडी टैक्स के विरोध में उतरा भाजपा किसान मोर्चा, सौंपा ज्ञापन
बालोद। भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा प्रदेश के अध्य्क्ष पवन साहू आह्वान पर जिला अध्यक्ष तोमन साहू के निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ की मंडियों में राज्य सरकार ने गत 12 जुलाई से पुनः मंडी टैक्स लागू कर दिया है। 5.20% की दर से लगाए गए इस मनमाने टैक्स का पूरा बोझ किसानों को वहन करना पड़ रहा है। इस टैक्स ने विशेषकर धान की कीमतों को बुरी तरह प्रभावित किया है। धान की कीमत करीब 200 रुपया प्रति क्विंटल तक गिर गई है। किसान हित पर कुठाराघात करने वाले इस किसान विरोधी और तुगलकी निर्णय के विरोध में जिला कलेक्टर बालोद को भाजपा किसान मोर्चा द्वारा ज्ञापन सौपा गया है और मांग की गई की इस प्रकार के तुगलकी फरमान को तत्काल वापस लिया जाए ताकि किसानों अतिरिक्त बोझ ना पड़े अन्यथा जिला किसान मोर्चा आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी आगे ज्ञापन में भी उल्लेख किया गया है कि बालोद कृषि उपज मंडी द्वारा व्यापक रूप से टेंडर घोटाला किया गया है जिसकी निष्पक्ष की भी मांग की गई है टेंडर रद्द ना होने की स्थिति में आने वाले समय में किसान मोर्चा किसी उपज मंडी का भी घेराव करेगी इस अवसर पर ज्ञापन सौंपने वालों में जिला महामंत्री किसान मोर्चे हेमंत साहू मनोहर सिन्हा मंडल ग्रामीण अध्यक्ष प्रेम साहू प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अश्वन बारले जिला सोशल मीडिया प्रभारी राजू शर्मा मंडल अध्यक्ष शहर मंडल दिनेश साहू मंडल अध्यक्ष गुंडरदेही टीकाराम निषाद दिलीप कुलहरे जिला मंत्री धर्मेश साहू भोलाराम साहू ओमप्रकाश रात्रे महेश सोनकर मन्नूलाल छोरी विजय सोनकर आदि उपस्थित रहे उक्त आशय की जानकारी जिला महामंत्री हेमंत साहू द्वारा दी गई।