श्री जामड़ी पाटेश्वर धाम में एक महीने की शिवपुराण कथा प्रारम्भ, बालक दास बोले: आत्महत्या करने वालों को नहीं मिलता मोक्ष

बालोद। आत्महत्या करने वाले को मोक्ष नही मिलता और उनके पिंडदान इत्यादि करने से पाप की प्राप्ति होती है , श्री मद भागवत ,
आज 19 जुलाई से लेकर 16 अगस्त तक श्री पटेश्वरधाम के द्वारा आयोजित एक महीने की भागवत कथा में गोकरण की कथा बताते हुए छत्तीसगढ़ के प्रखर संत राम बालक दास ने बताया कि जो व्यक्ति आत्महत्या कर लेते है वे कानूनी तौर पर ही नही बल्कि पुराणों के अनुसार भी दोषी है। उन्हें प्रेतयोनि में अनन्त वर्षों तक भटकना पड़ता है , ओर जो आत्महत्या करने वाले के लिए अग्निदाह , पिंडदान , मृत्युभोज इत्यादि करता है उसे भी पाप का भागी होना पड़ता है। ज्ञात हो कि पुरुषोत्तम माह के अवसर पर बालोद जिला के प्रसिद्ध तीर्थ श्री पटेश्वरधाम में अभी एक महीने का अनुष्ठान चल रहा है जिसके अंतर्गत सुबह 6 बजे से महारुद्राभिषेक , 9 बजे से 10 बजे ऑनलाइन भागवत कथा का प्रसारण , सुबह 11 बजे से 1 बजे तक रामचरित मानस पाठ एवम शाम 3 बजे से शिवमहापुराण की कथा हो रही है
कथा का वाचन स्वम श्री राम बालक दास जी कर रहे है। अभिषेक के दूसरे दिन बरसते बारिश में महारुद्राभिषेक वर्षा जल के साथ संत श्री ने किया ,इस आयोजन में सभी भक्त तन मन से जुड़कर आध्यात्मिक लाभ ले रहे है।

You cannot copy content of this page