November 22, 2024

खबर का असर : हायर सेकेंडरी स्कूल सांकरा ज के नवीन भवन के लिए एक करोड़ 21 लाख रुपए की मिली प्रशासकीय स्वीकृति, तकनीकी स्वीकृति का इंतजार

माधुरी दीपक यादव , बालोद। भेंट मुलाकात में 20 सितंबर 2022 को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा जगन्नाथपुर में हायर सेकेंडरी स्कूल के नवीन भवन को लेकर घोषणा की गई थी। जिस पर अभी तक धरातल पर स्कूल भवन निर्माण शुरू नहीं हो पाया हैं इधर इस पुराने स्कूल की जर्जर स्थिति भयावह होती जा रही थी। दीवारें इस तरह फट चुकी है कि कभी भी ढह सकती है। एक पेड़ के सहारे स्कूल भवन टिका हुआ है। मामले को हमने प्रमुखता से उजागर किया था। जिसके बाद जिला प्रशासन ने इस संबंध में अपना स्पष्टीकरण जारी किया है। अधिकारियों के मुताबिक स्कूल भवन के निर्माण के लिए एक करोड़ 21 लाख रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति मिलने की बात कही जा रही है। लेकिन अभी तक तकनीकी स्वीकृति नहीं मिल पाई है। जिसके चलते आगे का काम अटका हुआ है। सांकरा के सरपंच वारुणी शिवेंद्र देशमुख और जगन्नाथपुर के अरुण साहू ने इस स्वीकृति की जानकारी की पुष्टि होने के बाद प्रशासन का आभार जताया। वही जल्द से जल्द आगे प्रक्रिया पूर्ण करने की मांग की। ताकि इस शिक्षा सत्र तक कम से कम भवन बन जाए और आगामी वर्ष में बच्चों को नए भवन में शिफ्ट किया जा सके। क्योंकि पुराने भवन में बैठना खतरों से खाली नहीं है।

अधिकारियों ने जारी किया है यह स्थिति का स्पष्टीकरण

जिले के बालोद विकासखण्ड के शासकीय हायर सेकण्डरी स्कूल जगन्नाथपुर सांकरा में नवीन भवन के निर्माण हेतु स्कूली शिक्षा विभाग के द्वारा प्रशासकीय स्वीकृति के उपरांत लोक निर्माण विभाग को राशि जारी कर दी गई है। लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता ने बताया कि वर्तमान में तकनीकी स्वीकृति की प्रक्रिया जारी है। इसके पश्चात् निविदा की प्रक्रिया पूरी होने के उपरांत निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ कर दिया जाएगा। जिला शिक्षा अधिकारी श्री मुकुंद साव ने बताया कि जिले में शासकीय हायर सेकण्डरी स्कूल जगन्नाथपुर सांकरा के अलावा डौण्डीलोहारा विकासखण्ड के हायर सेकण्डरी स्कूल के कमकापार, बालोद विकासखण्ड के हायर सेकण्डरी स्कूल पीपरछेड़ी एवं हायर सेकण्डरी स्कूल गुरूर में नवीन भवन के निर्माण हेतु प्रत्येक स्कूलों के लिए 01 करोड़ 21 लाख रुपये से अधिक की राशि स्वीकृत की गई है।

संबंधित खबर जरूर पढ़ें

You cannot copy content of this page