जिला विकास निधि से मीना साहू ने दी धानापुरी वासियों को सीसी रोड और मुक्तिधाम निर्माण की सौगात, हरेली पर हुआ भूमि पूजन
गुरूर। गुरूर ब्लाक के ग्राम धानापुरी में जिला पंचायत सभापति मीना सत्येंद्र साहू के मुख्य आतिथ्य में दो निर्माण कार्यों का भूमि पूजन हुआ। जिसके तहत जिला विकास निधि से गोंडवाना भवन के पीछे गली में सीसी रोड और मनरेगा से मुक्तिधाम निर्माण होगा। हरेली के शुभ अवसर पर उक्त कार्यों का भूमि पूजन गांव में रखा गया था। जहां पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंची जिला पंचायत सभापति मीना साहू ने ग्रामीणों को हरेली की शुभकामनाएं देते हुए भूपेश सरकार की योजनाओं की सराहना की और आगामी चुनाव में भी फिर से कांग्रेस की सत्ता बनाने की अपील की। वही उन्होंने जनता से कहा कि कोई भी समस्या रहे तो बेहिचक उन्हें बताएं। भूमिपूजन के साथ राजीव युवा मितान क्लब धानापुरी के तत्वाधान में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेलकूद का आयोजन भी किया गया। जिस पर मीना साहू ने ज्यादा से ज्यादा लोगों को खेल में हिस्सा लेने अपील की। आयोजन की अध्यक्षता : प्रभात धुवे अध्यक्ष जनपद पंचायत गुरूर ने की। विशेष अतिथि कुलेश्वरी रूपेन्द्र गावड़े सदस्य जनपद पंचायत गुरूर , कांग्रेस नेता सत्येंद्र साहू थे। इस दौरान समस्त सदस्य राजीव युवा मितान क्लब धानापुरी, प्रभा ठाकुर सरपंच, खोमन लाल सिन्हा उपसरपंच एवं पंचगण एवं समस्त ग्रामवासी धानापुरी मौजूद रहे।