November 22, 2024

ग्राम डांडेसरा मे “क्रेज़ी फाईव प्लस ग्रुप ” द्वारा वृहद रूप से वृक्षारोपण किया गया

बालोद। क्रेज़ी फाईव प्लस ग्रुप के सभी सदस्यों के द्वारा “एक कदम प्रकृति की ओर ” उद्देश्य को लेकर रविवार और हरेली तिहार सोमवार को पेड़ों की विधिवत पूजा कर पर्यावरण की सुरक्षा के लिए वृहद रूप से दो दिनों तक वृक्षा रोपण किया गया जिसमें नीम, इमली, बरगद, बहेड़ा, महुआ, बेल आम, आवलाआदि फलदार व छायादार पौधों को ग्राम डांडेसरा के मैदान व ग्राम पंचायत परिसर , गौठान,मे लगाया गया जिसमें टेकेश्वर साहू, दीपक साहू, चुम्मन साहू, हेमेंद्र साहू, रीखी साहू, दिलीप साहू, ओमप्रकाश साहू, कृष्णा साहू, छात्रपाल साहू, वीरेंद्र साहू, याद राम साहू, ओमप्रकाश साहू,कुलदीप साहू, जितेंद्र साहू, लक्ष्मण साहू दिव्यांश साहू, मयंक साहू, टमेंद्र साहू,आरव साहू, कु. क्षमता साहू, कु. मान्या साहू,कु. मोनिका साहू,कु. ट्विंकल साहू, कु. रोशनी साहू, कु. लीज़ा साहू, कु. विदिशा साहू, कु. आलिया साहू, कु. मिताली साहू.कु. शिम्मी साहू सभी ने मिलकर वृक्षा रोपण किया.. ग्रुप के सदस्य टेकेश्वर साहू ने बताया की हमारा ग्रुप पिछले आठ वर्षो से वृक्षा रोपण करता आ रहा है l हम सब का कर्तव्य भी है की आने वाले भविष्य के लिये पेड़ों को बचाना बहुत ही आवश्यक है..।

You cannot copy content of this page