ग्रामीणों ने खुमरी पहना कर संसदीय सचिव कुंवर सिंह निषाद का किया सम्मान, नांगर (हल) किया भेंट,सकरौद में करोड़ों के विकासकार्यों का किया लोकार्पण व भूमिपूजन
संसदीय सचिव ने कहा – छत्तीसगढ़ में भरोसे की सरकार
बालोद। संसदीय सचिव एवं गुंडरदेही विधायक श्री कुंवर सिंह निषाद रविवार को अपने विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सकरौद में आयोजित विभिन्न विकास कार्यों के लोकर्पण एवं भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल हुए। संसदीय सचिव श्री निषाद ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में भरोसे की सरकार है। छत्तीसगढ़ सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव आ रहा है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ राज्य विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लोगों को मिले और विकास कार्यों को अंतिम छोर तक पहुंचाने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं।
करोड़ों के विकास कार्यों का हुआ लोकार्पण और भूमिपूजन
इस अवसर पर विधायक श्री कुंवर सिंह निषाद ने दो करोड़ 15 लाख 88 हजार रुपये की लागत से होने वाले विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन किया। जिसके अंतर्गत भाठापारा वार्ड में सीसी रोड, सोलर स्ट्रीट लाईट 10 नग, स्कूल में चेकर टाइल्स, उपस्वास्थ्य केंद्र उन्नयन एवं ब्रिडिंग कार्य, शासकीय प्राथमिक शाला भवन जीर्णोधार, गौठान में रोड निर्माण, बसखया तालाब पिण्ड स्थल चबुतरा निर्माण, निर्मला घाट, वाटर कूलर स्कूल परिसर, सोलर एलईडी लाईट एक नग, पंचायत भवन अतिरिक्त कक्ष निर्माण, सार्वजनिक शौचालय, शेड निर्माण, गौठान स्थल पर बोर खनन सह हैण्ड पम्प, आँगनबाड़ी केंद्र क्रमांक – 03, के साथ ही बाजार स्थल, मैदान स्थल और धान खरीदी केंद्र में प्रकाश व्यवस्था का लोकार्पण किया वहीं खुला मंच निर्माण, सांस्कृतिक भवन निर्माण, आरसीसी नाली, भाठापारा में सार्वजनिक शौचालय निर्माण, महिला घाट में परिधान कक्ष निर्माण, WBM कार्य, पंचायत परिसर में चेकर टाइल्स, शासकीय प्राथमिक शाला सकरौद उन्नयन, अजीविकोपार्जन भवन निर्माण, नया मुक्तिधाम और पुराना मुक्तिधाम सहित तीन जगहों पर हैंडपंप स्थापना, ट्रांसफॉर्मर स्थापना सहित कई जगहों पर सीसी रोड निर्माण के लिए भूमिपूजन किया गया।
इस दौरान ग्रामीणों ने संसदीय सचिव श्री कुंवर सिंह निषाद को नांगर (हल) भेंट कर खुमरी पहनाया और उनका आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सोना देवी देशलहरा, जनपद अध्यक्ष श्रीमती सुचित्रा साहू, अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी गुंडरदेही श्री भोजराज साहू, जनपद सदस्य सुश्री सीमा संध्या बर्मन, सरपंच श्रीमती ममता देशमुख, श्री मोंटू चंद्राकर, श्री मानसिंग देशलहरा, श्री टमेश्वर देशमुख सहित ग्राम के पंचगण एवं ग्राम वासी भारी संख्या में उपस्थित रहे।