हरेली के दिन होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, खेती में जुटे हैं किसान
बालोद। छत्तीसगढ़ के किसानों का पहला त्यौहार हरेली पर झमाझम बारिश हो सकती है। प्रदेश के कई जिलों के लेकर बारिश की संभावना जताई गई है। इस हेतु मौसम विभाग ने अलर्ट भी जारी किया है। खासतौर से बिलासपुर , रायपुर और दुर्ग संभाग में बारिश होगी। दुर्ग संभाग में बालोद जिला भी आता है। मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा के मुताबिक
निम्न दाब का क्षेत्र उड़ीसा और उससे लगे गंगेटिक पश्चिम बंगाल तथा झारखंड के ऊपर स्थित है, इसके साथ ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण 5.8 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। मानसून द्रोणिका गंगानगर, नारनौल, अलीगढ़, वाराणसी, डाल्टनगंज, निम्न दाब का केंद्र और उसके बाद दक्षिण पूर्व की ओर पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी तक 1.5 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। प्रदेश में 17 जुलाई को प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है । प्रदेश में एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ भारी वर्षा होने की भी संभावना है। भारी वर्षा का क्षेत्र मुख्यतः बिलासपुर संभाग के जिले और उससे लगे रायपुर और दुर्ग संभाग के जिले रहने की संभावना है ।