जिला स्तरीय युवा महोत्सव में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय डौंडी ने पाया दूसरा स्थान
बालोद। नेहरू युवा केंद्र दुर्ग के तत्वाधान में 2047 का भारत का कार्यक्रम के तहत जिला स्तरीय युवा महोत्सव में स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंगेजी/हिंदी माध्यम विद्यालय डौंडी की राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई के स्वयंसेवकों कृष्णा सोनी ,आसमां, दिशा, खुशी ,रोशनी ,वासनी, , घृतकुमारी,लक्ष्मी, उदिती, डिंपल, रेणुका ,डाली ,रेणुका डॉली ,यामिनी, काजल ,शिवाय ने एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी मिथिला सिंघारे के नेतृत्व में युवा महोत्सव के नृत्य प्रतियोगिता में प्रतिभागी बने और द्वितीय स्थान प्राप्त किया। संस्था के व्याख्याता नेमसिंह साहू ने बताया कि इस महोत्सव में पांच अलग-अलग विधा पर , प्रतियोगिताएं हुई जिसका विषय अमृत काल के पंच प्राण था। विजेताओं को सांसद मोहन मंडावी व अन्य अतिथियों ने प्रतीक चिन्ह प्रमाण पत्र एवं नगद पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया।
स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय डौंडी के प्राचार्य बी एस वदद्न ,कार्यक्रम अधिकारी मिथिला सिंघारे व समस्त शिक्षकों व कर्मचारियों ने बच्चों की सफलता के लिए शुभकामनाएं दी।