Thu. Sep 19th, 2024

शराब कोचिया देते थे पुलिस को भी देख लेने की धमकी, अब पहुंचे सलाखों के पीछे

बालोद। बालोद पुलिस ने लाटाबोड के दो आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया है। उन पर शांति भंग करने का आरोप लगा है। दोनों शराब बिक्री में संलिप्त भी थे। और ग्रामीण जब इसका विरोध करते थे तो देख लेने की धमकी देते थे।. सुरेन्द्र कुमार पिता बिसेलाल साहू उम्र 36 वर्ष,और अरविंद ठाकुर पिता बालाराम ठाकुर उम्र 40 वर्ष साकिनान लाटाबोड़ थाना व जिला बालोद (छ.ग.) को जेल भेज गया । मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 14/03/2023 के पूर्व से अभी तक ग्राम लाटाबोड में अवैध रूप से शराब बिक्री करने एवं गांव में अशांति फैलाने की शिकायत ग्रामीणों द्वारा प्राप्त होने पर थाना बालोद, सायबर सेल बालोद व आबकारी विभाग के संयुक्त टीम द्वारा ग्राम लाटाबोड़ जाकर तस्दीक किया गया। जहां सुरेन्द्र कुमार पिता बिसेलाल साहू उम्र 36 वर्ष, और अरविंद ठाकुर पिता बालाराम ठाकुर उम्र 40 वर्ष साकिनान लाटाबोड़ थाना व जिला बालोद (छ.ग.) द्वारा गांव में अशांति फैलाने का काम करने का पता चला। पुछताछ दौरान ग्राम लाटाबोड़ के सुरेन्द्र कुमार, अरविंद ठाकुर द्वारा पुलिस के साथ उलूल जुलूल बाते कर पुलिस को देख लेगे की बाते करने लगा व ग्राम के प्रमुखों लोगो को पुलिस को बुलाये हो कहकर देख लेने की बात करने लगा। जिससे ग्रामीण जनो में काफी आकोश की स्थिति निर्मित हो गई थी। पुलिस द्वारा संज्ञेय अपराध घटित होने की प्रबल संभावना को देखते हुए अनावेदकगणों को मौके पर और कोई विकल्प नही होने से धारा 151 जा.फौ. के तहत गिरफ्तार किया गया। तथा ग्राम में शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु प्रतिबंधित धारा 107, 116 ( 3 ) जा.फौ. के तहत् इस्तगासा तैयार कर एसडीएम न्यायालय पेश किया गया। आगे भी इस प्रकार की कार्यवाही असमाजिक तत्वों के खिलाफ की जाएगी।

By dailybalodnewseditor

2007 से पत्रकारिता में कार्यरत,,,,,कुछ नया करने का जुनून, कॉपी पेस्ट से दूर,,,

Related Post

You cannot copy content of this page