November 22, 2024

बाल संसद एवं छात्र संघ का हुआ चुनाव, बच्चों ने जाना चुनावी तरीका

अर्जुंदा। शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला मटिया में चुनाव प्रक्रिया की गतिविधि करा कर बच्चों को चुनाव की प्रक्रिया को समझाया गया। जिसमें चुनाव की सभी गतिविधियों को बच्चों के द्वारा कराया गया। जिसमें बच्चों को उन सभी प्रक्रियाओं का क्रमशः जानकारी दिया गया एवं चुनाव में किस प्रकार गतिविधि होती है उसको स्पष्ट रूप से समझाया गया। जिसमें बाल संसद एवं छात्र संघ का चुनाव किया गया ।

बाल कैबिनेट में प्रधानमंत्री ,उप- प्रधानमंत्री ,शिक्षा मंत्री स्वास्थ्य मंत्री,पुस्तकालय मंत्री, कृषि मंत्री आदि चयन चुनावी प्रक्रिया के माध्यम से किया गया । मतदान अधिकारी के रूप में बच्चों को नियुक्त करके , उम्मीदवार, मतदाता, मतपत्र ,मतगणना, विजेता उम्मीदवार की घोषणा के आधार पर चुनाव कराया गया। सभी बच्चों ने बहुत ही उत्साह पूर्वक मतदान की प्रक्रिया में भाग लिए एवं अपने- अपने क्लास, कक्षा -छठवीं से कक्षा नायक नायिका ‘कक्षा 7 वी से कक्षा नायक -नायिका ,कक्षा आठवीं से कक्षा नायक -नायिका,शाला नायक नायिका,बाल संसद का गठन किया गया।

मतदान के बारे में जानकारी जैसे उम्मीदवार किसे कहते हैं? शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला मटिया के प्रधान पाठक डी एस चंद्राकर ने दी। इस दौरान परमानन्द साहू ,अर्चना साहू ,पुष्पा चौधरी भी मौजूद रहे। सभी बच्चों ने विजयी उम्मीदवार को तिलक लगाकर एवं उन्हें. तालियों से बधाई देकर उनका स्वागत किया गया। उन्हें शपथ दिलाया गया कि अपने कर्तव्य को ईमानदारी एवं जिम्मेदारी से निभाने हेतु अपने कर्तव्य का निर्वहन करेंगे। बच्चों द्वारा पढ़ाई के साथ-साथ विभिन्न गतिविधियों में कैबिनेट एवं छात्र संघ की सहायता से कार्य करेंगे। अच्छे विद्यार्थी का परिचय देंगे।

शाला में अनुशासन में स्थान बनाए रखने का प्रयास करेंगे। प्रधान पाठक एवं शिक्षकों द्वारा बच्चों को अच्छे नागरिक एवं अच्छे संस्कार को अपनाकर जीवन पथ पर आगे बढ़ते रहने का आशीर्वाद दिया गया। चुनाव में यह छात्र विभिन्न पदों पर निर्वाचित हुए। जिसमें शाला नायक ,प्रेमप्रकाश, शाला नायिका रंजीता, कक्षा नायक ,देवनन्द,वासुदेव,गोपीचंद, लतिका, नाजिया बानो, सिद्धि नायिका के रुप में चुने गए।

शिक्षिका पुष्पा ने अपने जन्मदिन पर बच्चों को बाटे

कंपास बॉक्स शिक्षिका पुष्पा चौधरी ने अपने जन्मदिन पर बच्चों को कंपास बॉक्स का वितरण किया गया। कंपास बॉक्स पाकर बच्चे काफी खुश नजर आए। सभी बच्चों ने उन्हे जन्मदिन की बधाई देकर उनसे आशीर्वाद लिया तो इस दौरान शिक्षिका ने कहा कि बच्चों सहित दूसरों की मदद करने से काफी खुशी मिलती है।

You cannot copy content of this page