खुद को जिला पंचायत का परियोजना अधिकारी बताकर यह युवक कर रहा था डौंडी ब्लाक के भोले-भाले ग्रामीणों से पीएम आवास स्वीकृत करवाने के नाम पर ठगी, जनपद सदस्य संजय बैस सहित जागरूक ग्रामीणों ने पकड़ा मामला, पुलिस ने किया गिरफ्तार, इधर जिला प्रशासन ने किया अलर्ट
माधुरी दीपक यादव, बालोद। दल्ली राजहरा थाना क्षेत्र के कुसुमकसा सहित डौंडी ब्लाक के अन्य गांव में बालोद ब्लाक के पीपरछेड़ी के रहने वाले युवक ढालेंद्र साहू के द्वारा प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत करवाने के नाम पर वसूली की जा रही थी। यह वसूली ऐसे हो रही थी कि लोगों को पता भी नहीं चलता था कि उनके खाते से पैसे गायब हो रहे हैं। युवक बकायदा खुद को जिला पंचायत से परियोजना अधिकारी होना बताकर लोगों के पास जाता था और कहता था कि आवास के लिए लिस्ट तैयार हो रही है। अपना आधार कार्ड आदि दीजिए और फिर लोग इनके झांसे में आ जाते थे और पोस मशीन के जरिए सामने वाले का फिंगरप्रिंट लेकर उनके खाते से उक्त युवक अपने खाते में रकम ट्रांसफर कर लेता था। इसकी लोगों को जानकारी भी नहीं होती थी। क्योंकि कई भोले-भाले ग्रामीण मोबाइल में आने वाले मैसेज तक को भी ध्यान नहीं देते थे। धीरे-धीरे जब उक्त युवक कई गांव में ऐसी ठगी करता रहा जागरुक लोगों तक बात पहुंची। कुसुमकसा के जनपद सदस्य संजय बैस मामले की तह तक जाते हुए लोगों को अलर्ट किया। जब कुसुमकसा के टोला पारा में ही जब वही युवक ठगी करने पहुंचा तो ग्रामीणों ने जागरूकता दिखाते हुए उसे पकड़ लिया। मौके पर जनपद सदस्य संजय बैस भी पहुंचे और तत्काल पुलिस बुलाई गई और संदिग्ध युवक से पूछताछ की गई। फिर उसे थाने ले जाकर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर बुधवार को उसे रिमांड पर जेल भेजा गया। गिरफ्तारी और शिकायत के बाद जिला प्रशासन द्वारा भी अलर्ट जारी किया गया है कि किसी तरह से पैसे की डिमांड नहीं की जाती है। अगर कहीं कोई पैसा मांग रहा है तो इसकी शिकायत जरूर करें।
62 वर्षीय जगन्नाथ सिवाना ने लिखवाई रिपोर्ट
जगन्नाथ ने बताया मै ग्राम टोलापारा कुसुमकसा का रहने वाला हूं, खेती मजदूरी का काम करता हूं, दिनांक 11.07.2023 को शाम करीबन 04-05 बजे ढालेन्द्र कुमार साहू निवासी पीपरछेडी मेरे घर मे आकर अपने आप को जिला पंचायत बालोद से आवास से हितग्राहियो की सूची तैयार करने वाला बता कर अंगूठा लगाने वाले मशीन से अंगूठा लगवा कर मेरे एवं अन्य लोगो के खातो से पैसे ट्रांसफर कर ठगी किया है। 11.07.2023 के लगभग शाम 4-5 बजे कोई अज्ञात व्यक्ति ने मेरे घर मे आकर बोले कि आपके नाम से आवास निर्माण होना है कहने पर मेरे द्वारा उनका परिचय पूछने पर अपना नाम ढालेन्द्र साहू पिता पुरुषोत्तम साहू निवासी पीपरछेड़ी जिला बालोद का रहने वाला हूँ जिला पंचायत कार्यालय बालोद मे परियोजना अधिकारी हू आवास हितग्राहियों की सूची तैयार कर रहा हूँ। मकान कहाँ पर बनाओगे कहने पर मैं अपने पुराना मकान को तोड़कर उसी जगह पर आवास योजना के तहत सितम्बर में मकान बनवाउंगा कहा तो उन्होंने अंगुठा लगाने वाला एक मशीन निकाला जिसमे अंगुठा लगाने को कहा और मेरा फोटो खिच लिया कि कुछ ही समय में मेरे घर के पास सुमित्रा बाई भुआर्य, मीना बाई खरे ग्राम कुसुमकसा तथा कीर्तन राम नायक ग्राम अरमुरकसा वाले ने आकर बताये कि यह व्यक्ति आवास हितग्राही योजना के नाम पर ठगी कर रहा है। हम लोगो से भी अंगुठा लगाने की मशीन पर अंगुठा लगाने पर हमारे खाता से रकम निकल गया है। ढालेन्द्र साहू ने हम ग्रामीणो से आवास हितग्राही योजना के नाम पर अंगुठा लगवाकर मेरे युको बैंक शाखा कुसुमकसा के खाता से 5000/- एवं सुमित्रा बाई के खाता से 1700/- मीना बाई खरे के खाता से 900 /- एवं कीर्तन राम नायक के छग राज्य ग्रामीण बैंक शाखा चिखलाकसा खाता से 1000/- का ठगी किया है।
पीएम आवास की स्वीकृति के नाम पर कोई भी शुल्क की मांग करें तो तत्काल करें शिकायत
कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा के निर्देशन में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत जिले में कुल 22,859 आवासों को पूरा कर लिया गया है। साथ ही जिले के शेष 9,535 अपूर्ण आवासों को उनके कार्य के स्तर अनुसार राशि जारी की जा रही है। जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. रेणुका श्रीवास्तव ने बताया कि राज्य कार्यालय से वित्तीय वर्ष 2016-23 के लिए जिले को कुल 32,394 आवासों के निर्माण का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। वर्तमान में आवास की स्वीकृति जारी नहीं की जा रही है। राज्य कार्यालय से लक्ष्य प्राप्त होने पर प्राथमिकता के आधार पर प्रतिवर्ष आवास की स्वीकृति जारी की जाती है। आवास स्वीकृति या उपरोक्त कार्य में किसी भी स्तर पर कोई शुल्क किसी माध्यम से नहीं लगता है। उन्होंने बताया कि वाट्सएप्प, फोन व आॅनलाईन माध्यम से संपर्क कर आवास की राशि जारी कराने के नाम पर ठगी के शिकार न हो व किसी के बहकावे में आने से बचें। हितग्राही कहीं भी राशि देने से बचें। आपका नाम स्थायी
प्रतीक्षा सूची में दर्ज है तो आवास मिलेगा ही। कोई भी शुल्क मांगे तो इसकी शिकायत तत्काल करें।
ऐसी बड़ी खबरों के लिए ग्रुप लिंक से जुड़िए