Thu. Sep 19th, 2024

शासकीय महाविद्यालय में सर्व सुविधा युक्त बनेगा पार्किंग एवं साइकिल स्टैंड – अभाविप

बालोद। शासकीय घनश्याम सिंह गुप्ता स्नातकोत्तर महाविद्यालय के विभिन्न समस्याओं को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा स्थानिय सांसद मोहन मंडावी को बालोद महाविद्यालय आगमन पर ज्ञापन सौंपा कर निराकरण की माग की गई
ज्ञापन में महाविद्यालय में स्थाई प्राध्यापको की नियुक्ति अति शीघ्र की जावे वर्तमान में महाविद्यालय छात्र छत्रों की दर्ज संख्या 4000 से अधिक है और मात्रा 17 सहायक प्राध्यापक नियुक्ति है शेष 16पद रिक्त है जिसे तत्काल पूरा किया जाये।

महाविद्यालय में रसायन शास्त्र एवं जन्तु विज्ञान एमएससी स्तर की कक्षा प्रारम्भ की जाए महाविद्यालय में सुव्यवस्थित पार्किंग एवं साइकिल स्टैंड नहीं होने के करण दोपहिया एवं चार पहिया इधर-उधर राखे जाते हैं जिस कारण छात्र छात्राओं को परेशानी उठानी पड़ती है इसलिए सुव्यवस्थित पार्किंग की सुविधा की जावे । शासकीय महाविद्यालय में एलएलबी संकाय में अतिरिक्त कमरा एवं पुस्तकालय की व्यवस्था की जाए ,
शासकीय एकलव्य महाविद्यालय लोहारा में स्वामी विवेकानंद की मूर्ति की प्रतिमा स्थापित की जावे महाविद्यालय में शुद्ध पेयजल हेतु वाटर कूलर की व्यवस्था महाविद्यालय में मिनी स्टेडियम का निर्माण सहित अन्य मांगों से सांसद को अवगत कराया गया जिसे संसद द्वारा सर्व सुविधा युक्त पार्किंग व्यवस्था हेतु राशि स्वीकृत की बात की गई अन्य सभी मांगों को शासन स्तर पर पत्राचार कर पूर्ण करने का आश्वासन दिया गया। ज्ञापन सौंपने के दौरान पूर्व जनभागीदारी समिति अध्यक्ष महाविघालयें तोमन साहू ,जगदीश देशमुख, आसवन बारले ,विशेष रूप से उपस्थित रहे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रतिनिधिमंडल में जिला संयोजक आशुतोष कौशिक पूर्व जिला संयोजक सुमीत कोसिक , नगरसहमंत्री जय किशन साहू, नगर मंत्री डौंडीलोहारा मनीष राणा , प्रशांत , प्रदेश कार्यकारिणी सदस्यसोनल राजपूत, सोनल ठाकुर, मुस्कान मनहर ,चिरंजीव, हिमांशु ,दीपेशसाहू ,सम्राट ,चैतन्य ,देवद्र कुमार साहू , चंद्रप्रकाश घिलेंद्र ,भानु प्रताप ठाकुर , हरीश उर्वशा एवं समस्त कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।

Related Post

You cannot copy content of this page