बालोद। मुख्यमंत्री के दिशा निर्देश पर छत्तीसगढ़ के अन्य 5 जिलों के बाद अब बालोद जिले में भी समर्पण अभियान की शुरुआत पुलिस प्रशासन द्वारा की गई है। इसके लिए जिले में डीएसपी दिनेश सिन्हा को नोडल अधिकारी बनाया गया है। इसके अलावा अन्य थाना व चौकी क्षेत्र में भी अलग-अलग अधिकारियों को इसकी जिम्मेदारी दी जा रही है। इस अभियान की शुरुआत बालोद थाना क्षेत्र से हुई। जहां शुक्रवार को शहर के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में शहर के बुजुर्गों को आमंत्रित कर उन्हें इस अभियान के बारे में जानकारी दी गई। उनकी समस्या पूछी गई। फिलहाल किसी ने कोई समस्या न होने की बात कही है।
पुलिस ने उन्हें इस अभियान से जुड़ने प्रोत्साहित किया। इस दौरान थाना प्रभारी जीएस ठाकुर व अन्य वरिष्ठ बुजुर्ग व नागरिक मौजूद रहे। जिन्हें इस अभियान के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। पहली बैठक के दौरान डीएसपी दिनेश सिन्हा ने बताया कि पुलिस विभाग हमेशा जनभागीदारी के कार्यों में संलग्न रहती है । हमारा विभाग यह चाहता है कि समाज में कहीं कोई उपेक्षित ना रहे, सभी को सामाजिक सम्मान एवं कानूनी मदद मिले ।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री जी द्वारा पुलिस विभाग के माध्यम से समर्पण अभियान की शुरूवात की गई है । जिले में बुजुर्गों के कल्याण, सम्मान के लिए विशेष कुछ करने का मौका मिला है । वे समर्पण अभियान के तहत जिले में आगे की कार्य योजना पर उपस्थित लोगों से संक्षिप्त चर्चा कर बताए कि जिला पुलिस सीनियर सिटीजन तथा ऐसे असहाय वृद्धजन जो अपने आप को उपेक्षित या असहाय समझते हैं उनका पंजीयन सीनियर सिटीजन सेल में कराएगी, जिन्हें कानूनी सहायता की आवश्यकता है, उन्हें कानूनी सहायता प्रदाय की जावेगी । हमारे आसपास कई बुजुर्ग, सीनियर सिटीजन ऐसे हैं जिनके अपने ही उन्हें उपेक्षित करते हैं परंतु ज्यादातर मामलों में बुजुर्ग ही अपनों की शिकायतें करने थाने नहीं आते हैं । ऐसे उपेक्षित एवं असहाय वृद्धजनों तक अब पुलिस पहुंचेगी । बुजुगों के लिये मेंटेनेंस एंड वेलफेयर आफ पैरंट्स एंड सीनियर सिटीजन एक्ट 2007बनाया गया है। जो वर्ष 2008 से प्रभावशील है । जिसके अनुसार अपने माता-पिता, बुजुर्गों की देखभाल नहीं करने वालों को जेल तक भेजने का प्रावधान है । वृद्धजन ऐसे मामलों में भरणपोषण के लिये मासिक खर्च की मांग कर सकते हैं । ऐसे मामले अगर हमारे पास आते हैं तो उनकी हर प्रकार से मदद की जाएगी । इस अभियान के तहत सदस्यता अभियान चला कर जिला पुलिस अति असहाय, जरूरतमंदों का पंजीयन कराकर उनकी समस्याएं निपटायेगी और उनका निराकरण हुआ है या नहीं उस पर फालोअप करेगी और वृद्धजनों के लिये कार्य कर रहे समाज कल्यासण विभाग, एनजीओ के साथ मिलकर वृद्धजनों को हर प्रकार की मदद मुहैया करायेगी ।
सदस्यता अभियान भी चलेगा
इसमें बुजुर्गों को जोड़ने सदस्यता पंजीयन प्रपत्र भी भराया जाएगा । अब थाना प्रभारीगण द्वारा अपने अपने क्षेत्र में इस प्रक्रिया को विस्तारपूर्वक आगे बढ़ाएंगे। इस अभियान दौरान जिन तक पुलिस पहुंच नहीं पा रही है वे अपना रजिस्ट्रेशन पुलिस कार्यालय संबंधित थाने, चौकी में सीनियर सिटीजन प्रपत्र भरकर जमा कर सकते हैं अथवा सीनियर सिटीजन के ईमेल, हेल्पलाइन नंबर में कांटेक्ट कर कर सकते हैं । टीआई जीएस ठाकुर ने वृद्धजनों की उपेक्षा को सामाजिक बुराई बताते हुए बुजुर्गों की देखभाल करना हम सब की सामाजिक जिम्मेदारी है । इसी क्रम में थाना चौकी प्रभारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र के वृद्धजनों के साथ बैठकें लेकर उनकी समस्याओं को सुनी जाएगी। जिसमें विशेष कर वृद्धा पेंशन एवं उनसे दुर्व्यवहार, उपेक्षा की जानकारी ली जाएगी।
ये है अभियान का उद्देश्य
वरिष्ठ नागरिकों की मदद के लिए पुलिस समर्पण नाम का अभियान शुरू की है। इसके तहत वरिष्ठ नागरिकों की किसी भी प्रकार की समस्या में पुलिस उनकी मदद करेगी। साथ ही किसी भी त्योहार पर पुलिस उन्हें अपने साथ शामिल कर खशियां बांटेगी। अक्टूबर में प्रदेश के पांच जिलों दुर्ग, बिलासपुर, रायपुर, राजनांदगांव और रायगढ़ में इस अभियान की शुरुआत की गई थी। अब इसे हर जिले में शुरू किया जा रहा है।
इसके लिए पुलिस ने जिले के सभी थाना व चौकी के एक-एक अधिकारी को इस अभियान के लिए नामांकित किया है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य यह है कि जो वृद्ध अभी अपने घर को छोड़कर किसी आश्रम में रह रहे हैं तो उनसे मिलकर घर छोड़ने का कारण जानना और उन्हें घर वापस भेजना है। इसके साथ ही वरिष्ठ नागरिकों के रहन-सहन, जरूरत का ध्यान रखते हुए उन्हें कानूनी सहायता भी उपलब्ध कराई जाएगी।यदि किसी वरिष्ठ नागरिक पर किसी प्रकार की हिंसा होती है तो वह दिए गए पुलिस व टोल फ्री नंबरों पर फोनकर पुलिस की मदद ले सकता है। इस अभियान के तहत वरिष्ठ नागरिकों को स्वास्थ्य सेवाओं का भी लाभ मिलेगा। समय-समय पर मेडिकल चेकअप कैंप लगाकर वरिष्ठ नागरिकों की मुफ्त जांच कराई जाएगी। पुलिस, वरिष्ठ नागरिकों से संपर्क कर उनसे एक फार्म भरवाएगी और इस अभियान का हिस्सा बनाएगी।