Thu. Sep 19th, 2024

पानी टंकियों की सफाई के लिए युवा कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन, बताई कैसे हो रही लापरवाही,,,,

बालोद। युवा कांग्रेस के अध्यक्ष प्रशांत बोकड़े ,विधानसभा अध्यक्ष संदीप साहू, पूर्व प्रशासनिक महासचिव आदित्य दुबे के साथ कलेक्ट्रेट जाकर अपर कलेक्टर योगेंद्र श्रीवास को पीएचई द्वारा निर्मित टंकियों की सफाई को लेकर ज्ञापन सौंपा गया।
गुंडरदेही विधानसभा के कई ग्रामीण जन को दूषित पानी पीने की वजह से डायरिया व उल्टी की शिकायत मिल रही है। जिससे ग्रामीण जन को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिला अध्यक्ष ने अपर कलेक्टर को यह भी जानकारी दी कि इसका मुख्य कारण कहीं ना कहीं पीएचई के द्वारा पानी टंकी को नियमित रूप से साफ सफाई नहीं किया जा रहा एवं ग्रामीणों को दूषित पानी पीना पड़ रहा है। जिससे ग्रामीण जन बीमार हो रहे हैं। इस ज्ञापन में पीएचई के अधिकारी हो या उस क्षेत्र के एसडीओ या कर्मचारी हो जो भी इस लापरवाही में संलिप्त हैं उनके खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग भी की गई ।साथ ही निवेदन किया कि पानी की टंकी को साफ कराया जाए एवं पानी के सैंपल को स्वास्थ विभाग के द्वारा जांच कराई जाए। उसके बाद पानी को ग्रामीणों के बीच उन्हें सप्लाई करवाई जाए। नए अपर कलेक्टर योगेंद्र श्रीवास को पदभार के की बधाई भी प्रेषित किया गया। पी एच ई के द्वारा निर्मित समस्त पानी टंकी की सफाई के लिए युवा कांग्रेस अध्यक्ष प्रशांत बोकडे ने पत्राचार के माध्यम से शिकायत दर्ज करवाई है क्योकि गुंडरदेही विधानसभा में लगातार दूषित पानी पीने की वजह से आम जनता के स्वास्थ्य में बुरा असर पड़ रहा है और लगातार उल्टी दस्त डायरिया हो रहा है और प्रथम दृष्टया पानी के पानी की वजह से ऐसा हो रहा है ऐसा प्रतीत होता है ।इसलिए आज अपर कलेक्टर से मिलकर जिले के समस्त टंकी सफाई के लिए युवा कांग्रेस ने आज ये ज्ञापन सौंपा है।

By dailybalodnewseditor

2007 से पत्रकारिता में कार्यरत,,,,,कुछ नया करने का जुनून, कॉपी पेस्ट से दूर,,,

Related Post

You cannot copy content of this page