किल्लेकोडा स्कूल में अंतराष्ट्रीय नशा निषेध दिवस मना,नशा के दुष्परिणामो बारे में बताया , दिलाई शपथ
डौंडीलोहारा।
अंतरराष्ट्रीय नशा निषेध दिवस के शुभ अवसर पर शासकीय हाई स्कूल किल्लेकोडा के सभागार में अजय मुखर्जी प्राचार्य की अध्यक्षता में नशा मुक्ति दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शाला प्रबंधन समिति के पदाधिकारी एवं सदस्यगण उपस्थित थे। साथ में कक्षा नवमी के नव प्रवेशी छात्र-छात्राएं की उपस्थिति के साथ-साथ कक्षा 10वीं के छात्र-छात्राओं की उपस्थिति व्यापक पैमाने पर रही है ,उक्त कार्यक्रम में विद्यालय परिवार के समस्त स्टाफ भी उपस्थित रहे, इस अवसर पर उपस्थित सदस्यों को प्राचार्य महोदय जी द्वारा नशा निषेध से संबंधित शपथ ग्रहण करवाया और इस निषेध दिवस के अवसर पर विचार व्यक्त करते हुए प्राचार्य महोदय जी ने कहा कि नशा से मुक्त कराने के लिए समस्त उपस्थित सदस्यों, छात्र-छात्राओं को चाहिए कि इस बात को परिवार, समाज, तथा सार्वजनिक क्षेत्रों में रखते हुए सबको बताने का प्रयास करना चाहिए, ताकि हमारा देश, हमारा राज्य नशा मुक्त हो सके। इससे होने वाली बीमारियों को बताना चाहिए ताकि इसका सेवन करने वाले इससे दूर रह सके। उक्त कार्यक्रम का सफल संचालन व संपादन डॉक्टर बी. एल. साहसी व्याख़्याता ने किया ।इस अवसर पर शाला प्रबंधन समिति की ओर से श्रीमती ललिता गांवरे, रमेश्वरी गांवरे, किरण कोलियारा, निर्भय भंडारी ,यादव राम, श्रीमती चुमेश्वरी कोलियारा विद्यालय परिवार की ओर से वाय.एस .मरकाम वरिष्ठ व्याख्याता ,सी .जी .पटेल व्याख्याता ,जे.पी .बांधव व्याख्याता, हेमेंद्र साहू व्याख्याता ,घनश्याम पटेल व्याख्याता श्रीमती त्रिजला ठाकुर मैडम ,ललित देवहारी ,श्रवण यादव ,कुशल देवदास आदि उपस्थित थे।