अंतराष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस पर रासेयो स्वयंसेवक ने ग्रामीण क्षेत्रो में चलाया जागरूकता अभियान

राजनांदगांव।
शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय राजनांदगांव राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी प्रो. संजय सप्तर्षि, प्रो करुणा रावटे के मार्गदर्शन में रासेयो स्वयंसेवक विनोद कुमार टेम्बुकर ने अपने ग्रामीण क्षेत्रो में नशा मुक्ति जागरूकता अभियान चलाया।
हर साल 26 जून को विश्व स्तर पर “नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस” या “अंतर्राष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस” के रूप में मनाया जाता है। यह दिन दुनिया को नशीली दवाओं से मुक्त करने के लिए किए जा रहे कार्यों और सहयोग के विभिन्न प्रयासों का प्रतीक है। बता दें कि विश्व ड्रग दिवस की शुरुआत 26 जून 1989 को हुई।
जबकि नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस के उत्सव को 7 दिसंबर, 1987 को संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा पारित प्रस्ताव 42/112 के तहत पारित किया गया था। रासेयो स्वयंसेवक विनोद ने बताया कि वह ग्राम मलाइडबरी में अपने ग्राम के युवाओ के साथ ग्राम वासियों को नशा नही करने हेतु जागरूक कोय नशा करने से होने वाली बीमारियों के बारे में बताएं साथ ही साथ नशा मुक्ति शपथ भी लिया गया।

You cannot copy content of this page