किल्लेकोडा स्कूल में नवप्रवेशी छात्र-छात्राओं को मिठाई खिलाकर किया स्वागत ,शाला प्रवेशोत्सव धूमधाम से मनाया

डौंडीलोहारा।वनांचल क्षेत्र में स्थित शासकीय हाई स्कूल किल्लेकोडा के सभागार में नवप्रवेशी छात्र-छात्राओं के लिए विगत वर्षों की भांति शासन के आदेशानुसार इस वर्ष भी प्रवेश उत्सव कार्यक्रम का आयोजन अजय मुखर्जी प्राचार्य की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।

उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ललिता गांवरे मेडम सरपंच थी।

विशिष्ट अतिथि की भूमिका में छन्नूलाल भंडारी उपस्थित थे तथा विशेष अतिथि के रूप में– यादव रामजी, निर्भय भंडारी , रुखमणी सिन्हा , रामेश्वरी गांवरे, किरण कोलियारा, श्रीमती चुमेश्वरी कोलियारा आदि उपस्थित थे।

कार्यक्रम का शुभारंभ मां शारदे का पूजन अर्चना तथा गायत्री मंत्र के साथ हुआ। इस अवसर पर प्राचार्य जी ने कहा कि- नवप्रवेशी छात्र-छात्राओं को मेरी ओर से ढेर सारी शुभकामनाएं देता हूं। साथ ही उन्होंने कहा कि- हमारे विद्यालय का परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट. लाने के। लिए समस्त विद्यालय परिवार को मेरी ओर से शुभकामनाएं ,जिन्होंने कडी मेहनत कर उक्त नतीजों को अंजाम दिया। कार्यक्रम का सफल संचालन डाँ. बी.एल. साहसी व्याख्याता ने किया। उन्होंने कहा कि 2014 से अब तक हाई स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा दसवी का नतीजा हमारे विद्यालय का 90% से अधिक रहा है,और जो अपने आप में एक गौरव की बात है। विशिष्ट अतिथि भंडारी जी -ने कहा कि मैं नवप्रवेशी छात्र-छात्राओं जो कि आगे चलकर परिवार, समाज का नाम रोशन करेंगे और यही राष्ट्र निर्माता बनेंगे।मेरी शुभकामनाएं आप लोगो को।मुख्य अतिथि की आसंदी पर बोलते हुए श्रीमती ललिता गांवरे ने कहा कि- स्कूल की तरक्की के लिए हमेशा प्रयास करती हूं ,और आगे करती रहूंगी जितने भी विद्यार्थी आए हुए हैं उन्हें मेरी ओर से ढेर सारी शुभकामनाएं तत्पश्चात उपस्थित अतिथियों ने छात्र-छात्राओं को मिठाई खिलाकर ,तिलक लगाकर और पुस्तक भेंट कर उनका सम्मान किया और उनका उत्साहवर्धन किया। अंत में आभार प्रदर्शन वाय .एस.मरकाम (वरिष्ठ व्याख्याता) ने किया। इस अवसर पर समस्त स्टाफ उपस्थित थे। जिनमें- सी.जी. पटेल व्याख्याता, जे.पी. बांधव व्याख़्याता,घंनश्याम पटेल व्याख्याता श्रीमती त्रिजला ठाकुर, ललित देवहारी, श्रवण यादव, कुशल देवदास आदि उपस्थित थे।

You cannot copy content of this page