संकुल केंद्र गुजरा के प्राथमिक शाला अड़जाल में मनाया शाला प्रवेशोत्सव

डौंडी। वनांचल विकासखंड डौंडी के संकुल केंद्र गुजरा के अंतर्गत संचालित प्राथमिक शाला अड़जाल में प्रवेशोत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
प्रवेशोत्सव मे उपस्थित जनप्रतिनिधियों व शाला परिवार के सदस्यों द्वारा कक्षा पहली के नवप्रवेशी बच्चो का तिलक लगाकर

खीर पूड़ी से मुह मीठा कराते हुए निःशुल्क पाठ्यपुस्तक-गणवेश वितरण कर स्वागत अभिनन्दन किया गया।
उपस्थित संस्था के प्रधान पाठक भुनेश्वर राम साहू ने बताया कि
कक्षा पहली में प्रवेश हेतु लक्ष्य के शत प्रतिशत बच्चों को प्रवेश दिया जा रहा है। साथ ही उम्र के आधार पर 6 से 14 आयु के समस्त बच्चो को जनप्रतिनिधियों के हांथो निःशुल्क प्रवेश, पाठ्यपुस्तक, गणवेश वितरण किया जा रहा है।
इसी कड़ी में प्रबंधन समिति की बैठक आहूत कर निम्न एजेंडों पर विस्तृत चर्चा की गई।
लक्ष्य अनुरूप अप्रवेशी बच्चो का शतप्रतिशत प्रवेश कार्य।
शाला की स्वछता मरम्मत एवं आवश्यकतानुसार-पोताई कार्य।
निःशुल्क गणवेश/पाठ्यपुस्तक वितरण।
पुस्तकालय /प्रयोगशाला उपयोग में सक्रियता।
शासन के विभिन्न योजनाओं का क्रियान्वयन।
आर्ट एवं क्राप्ट-स्थानीय खेलो का आयोजन।
मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था पर चर्चा।कार्यक्रम में
शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष तोमेश्वर लाटिया, उपाध्यक्ष बैशाखिन बाई, सदस्य गिरजा,रामहिंन बाई ,सुलोचना, देव् चुरेन्द्र, लीलाधर निषाद,चित्रसेन निषाद,सहित शिक्षक-योगेश कुमार,जे कुरैशी,शानू जुर्री, माया साहू सहित पालक एवं बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे उपस्थित थे।