विधायक प्रतिनिधि राजेश बाफना के ज्वेलरी दुकान में हुई लाखों की चोरी, 4 संदिग्धों की पुलिस कर रही तलाश
बालोद/ अर्जुंदा। अर्जुंदा नगर स्थित बाफना ज्वेलर्स में बीती रात करीब 12 बजे के आसपास अज्ञात लोगों ने चोरी कर दी। जिसमें लाखों के जेवर पार कर दिए गए। वास्तविक चोरी कितनी हुई है अभी इसका खुलासा नहीं हुआ है। वही दुकान में कैमरे के डीवीआर भी चोर निकाल कर ले गए हैं। ताकि कोई सुराग ना मिले। पर आसपास के इलाकों में लगे कैमरे में उनकी कुछ फुटेज सामने आए हैं। जिसमें चार संदेही दिख रहे हैं। सभी के चेहरे स्कार्फ आदि से बंधे हुए हैं। जिससे चेहरा पहचान नहीं आ पा रहा है । फुटेज को पुलिस ने सोशल मीडिया में वायरल कर लोगों से पहचान की अपील की है। ताकि आरोपियों तक पहुंचा जा सके।
पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। बाफना ज्वेलर्स के संचालक राजेश भावना गुंडरदेही विधायक और संसदीय सचिव कुंवर सिंह निषाद के जिला पंचायत बालोद में प्रतिनिधि भी है। इस हाईप्रोफाइल चोरी के मामले में आसपास के थानों की टीम भी जांच कर रही है और साइबर सेल भी जुटी हुई है। ताकि तकनीकी साक्ष्य के जरिए चोरों तक पहुंचा जा सके। थाना प्रभारी शिशिर पांडे का कहना है कि मामले में चार लोग शामिल हैं। कुछ फुटेज सामने आए है। जिसके आधार पर पतासाजी जारी है। वहीं चोरी कितने की हुई है अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। जांच चल रही है।
ये खबरें भी पढ़ें