कॅरियर गाइडेंस वर्कशॉप में शिक्षको को विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा और कॅरियर के बारे में दिया प्रशिक्षण

उजियारा युवा कैरियर मार्गदर्शन एवं परामर्श कार्यक्रम के चार दिवसीय राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स के रूप में बालोद जिले से 02 व्याख्याता विवेक धुर्वे एवं कादम्बिनी यादव ने राज्य में जाकर प्रशिक्षण प्राप्त किया

बालोद। जिले स्तर पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री मुकुल के पी साव सर, डीपीसी श्री डीबी कोसरे सर ,एपीसी श्री लेखराम साहू, एपीसी श्री रघुनंदन गंगबेर के मार्गदर्शन में राज्यस्तरीय प्रशिक्षण में जिले से मास्टर ट्रेनर के रूप में सांकरा स्कूल से विवेक धुर्वे व बड़गांव स्कूल से श्रीमती कादम्बिनी यादव को इस प्रशिक्षण में भाग लेने के लिए रायपुर भेजा गया।


जिसमें ग्रामीण परिवेश के विद्यार्थियों को अपने कैरियर का चुनाव कैसे करे इसका प्रशिक्षण समग्र शिक्षा एवं यूनिसेफ के माध्यम से 04 दिवसीय प्रशिक्षण हॉटेल महिंद्रा रायपुर में आयोजित हुआ जिसमें छत्तीसगढ़ राज्य से कुल 66 हायरसेकंडरी व हाई स्कूल के शिक्षको ने भाग लिया यूनिसेफ की टीम ने इन चार दिनों में राज्य से आए सभी जिलों के शिक्षको को विद्यार्थियों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए उनके कैरियर को संवारने के लिए कैसे भविष्य की योजना तैयार करे उसके ऊपर प्रशिक्षण दिया गया प्रशिक्षण में उपस्थित स्कूृल शिक्षा सचिव डॉ श्री भारती दासन सर ,समग्र शिक्षा MD श्रीमती इफ्फत आरा मैडम ,समग्र शिक्षा असडिस्टेंट डायरेक्टर डॉ श्री एम सुधीश सर,असडिस्टेंट डायरेक्टर श्री अजय पिल्लई सर । मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षण कार्यक्रम का शिक्षा सचिव डॉ श्री भारतीदासन ने किया शुभारंभ। पढ़ाई के बाद अपनी पसंद के फील्‍ड में करियर बनाना सभी के लिए अहम फैसला होता है। इसलिए हर छात्र को ऐसे व्यक्ति की आवश्यकता होती है जो उसे उसके करियर के बारे में सही राय दे सके। करियर को लेकर छात्रों में उलझन होना आम बात है, इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि बहुत से छात्र अपने टैलेंट को पहचाने बिना ही किसी भी फील्ड में काम करने का सोच लेते हैं जिसके लिए वे अनेकों प्रकार के कोर्स भी करते हैं लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिलती। वहीं अगर विद्यार्थियों को एक सही मार्गदर्शन करने वाला व्यक्ति मिल जाए तो वह अपने जीवन में काफी आगे तक जा सकते हैं। अगर आप में भी यह क्वालिटी है कि आप छात्रों का मार्गदर्शन कर सकते हैं तो आप करियर काउंसलर के रूप में अपना करियर बना सकते हैं।
प्रदेश में प्रत्येक हायर, हाई स्कूलों में एक एक शिक्षक को कैरियर कौंसलर के रूप में चयनित किये जायेंगे। स्कूल शिक्षा सचिव डॉ भारतीदासन ने कहा कि शिक्षक बच्चों को अपने कैरियर का चुनाव करने के लिए उनकी रुचि को पहचानने और मार्गदर्शन करें।समग्र शिक्षा MD श्रीमती इफ्फत आरा मैडम, ने उजियारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया। राज्यस्तरीय कार्यक्रम के शुभारंभ के पश्चात जिलों एवं स्कूलों में कार्यक्रम का संचालन होगा जिसमें प्रत्येक हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूल से एक-एक शिक्षक का कैरियर काउंसलर के रूप में चयन कर उसे मास्टर ट्रेनर द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य शासकीय स्कूलों के बच्चों के कैरियर के चुनाव एवं उज्जवल भविष्य के निर्माण से संबंधित था कार्यशाला में 500 केरियर कार्ड से संबंधित रिव्यू एवं चर्चा हुई कार्यशाला का आयोजन यूनिसेफ और समग्र शिक्षा द्वारा संयुक्त रूप से किया गया कार्यशाला में राज्य से चयनित 66 हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी के शिक्षकों को राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर का प्रशिक्षण दिया गया।

कार्यक्रम में सम्मिलित स्कूृल शिक्षा सचिव डॉ श्री भारती दासन सर ,समग्र शिक्षा MD श्रीमती इफ्फत आरा मैडम,समग्र शिक्षा असडिस्टेंट डायरेक्टर डॉ श्री एम सुधीश सर,असडिस्टेंट डायरेक्टर श्री अजय पिल्लई सर,श्री काबरा सर,श्री पांडे सर उपस्थित हुए। यूनिसेफ टीम से श्रीमती छाया कंवर, रंजू मेम, दीप्ति मधुरा, श्रीमती प्रमिला मनोहरं ,हृषिकेश ने कैरियर गाइडलाइंस के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

You cannot copy content of this page