भाजपा किसान मोर्चा का चुनावी दाव: किसान चौपाल लगाकर किसानों तक पहुंच रहें है भाजपाई, बता रहे मोदी की योजनाएं और भुपेश की नाकामी

बालोद| देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वर्णिम 9 वर्ष पूर्ण होने जन जन तक पहुँच रहे है भाजपाई। वही किसान मोर्चा एवं ग्रामीण मण्डल बालोद द्वारा संयुक्त रूप से जुंगेरा,तरौद,जगन्नाथपुर में किसान चौपाल लगाई गई। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष कृष्णकांत पवार,देवेंद्र जायसवाल जिला महामंत्री, मंडल अध्यक्ष प्रेम साहू जिला अध्यक्ष किसान मोर्चा तोमन साहू ,वरिष्ठ सुरेंद्र देशमुख,किसान मोर्चा जिला सह प्रभारी केशव पटेल ने संयुक्त रूप से बताया मोदी सरकार की किसान सम्मान निधि योजना के तहत देशभर के 12 करोड़ किसानों को हर साल 6 हजार रुपये की सहायता राशि दी जाती है. मोदी सरकार की हर घर जल योजना के तहत अब तक 11.66 करोड़ परिवारों को पीने का साफ पानी मुहैया कराया जा चुका है। उर्वरकों के इष्टतम उपयोग के लिए मिट्टी के नमूनों के त्वरित विश्लेषण के लिए एक मृदा परीक्षण किट विकसित की गई और 650 कृषि विज्ञान केंद्रों (केवीके) को प्रदान की गई। 6 करोड़ से अधिक मृदा स्वास्थ्य कार्ड छपवाकर किसानों को बांटे जा चुके हैं। हमारे प्रयासों में एक और मील का पत्थर नीम कोटेड यूरिया का प्रावधान था।


प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (पीएमएफबीवाई), मौसम आधारित फसल बीमा योजना (डब्ल्यूबीसीआईएस), नारियल पाम बीमा योजना (सीपीआईएस) और प्रायोगिक एकीकृत पैकेज बीमा योजना (यूपीआईएस) (45 जिले)।
इस चौपाल में मण्डल महामंत्री बिरेन्द्र साहू,दानेश्वर मिश्रा,जिला पंचायत सदस्य श्रीमती कृतिका साहू,वरिष्ठ नेत्री श्रीमती खिलेश्वरी साहू,श्रीमती महेश्वरी ठाकुर,श्रीमती सरस्वती साहू,मण्डल अध्यक्ष किसान मोर्चा गणेश साहू,शहर मण्डल अध्यक्ष दिनेश साहू,भूपेंद्र साहू,विकास साहू,के साथ आम किसान डामेंद्र मानिकपुरी,बोधिराम साहू,दिलीप साहू,तुलेश्वर साहू,अशोक कुमार निषाद,हरिराम साठिया,नरेंद्र कुमार,मोहन लाल निर्मलकर, भूषण लाल निषाद,प्रेमसिंह चंद्राकर,चोकराम साहू,केशाल साहू,नारायण साहू,तोरण साहू, कृष्णा ठाकुर, टेमन देशमुख,नरेन्द्र साहू,ग्वाल यादव,लोकु साहू,सोमन साहू,डिलेश साहू आदि उपस्थित थे।

You cannot copy content of this page