Sat. Sep 21st, 2024

गांधी जयंती के अवसर पर छत्तीसगढ़ शिक्षक महासंघ ने किया चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन

बालोद/डौंडीलोहारा। छत्तीसगढ़ शिक्षक महासंघ डौंडीलोहारा के द्वारा 2 अक्टूबर “गांधी जयंती” के अवसर पर चित्रकला प्रतियोगिता, गांधी विचार गोष्ठी एवं कोरोना काल मे शिक्षकों की भूमिका विषय पर वेबीनार का आयोजन किया गया। वैश्विक महामारी कोरोना के कारण शाला बंद होने से बच्चे भी घरों मे बंद है। ऐसे मे उनको तनाव और अवसाद से दूर रखने के लिए कई प्रकार के आयोजन किया जा रहा है।
इसी तारतम्य मे छत्तीसगढ़् शिक्षक महासंघ डौडीलोहारा द्वारा खेमन्त साहू, संयोजक एवं जिला उपाध्यक्ष के मार्गदर्शन मे शिक्षा हित, छात्रहित और राष्ट्रहित मे लगातार प्रयास किया जा रहा है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी डौंडीलोहारा आर सी देशलहरे एवं सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी नवीन यादव द्वारा आयोजन के उद्देश्यों से अवगत होकर संगठन के प्रयास की सराहना की एवं आगामी आयोजनों हेतु शुभकामनाएं प्रेषित किया गया। इस कार्यकम का अध्यक्षता छत्तीसगढ़ शिक्षक महासंघ जिलाध्यक्ष विरेंद्र देशलहरे द्वारा किया गया।
इस चित्रकला वेबीनार मे प्राथमिक, माध्यमिक, उच्चतर तीनों स्तर के 200 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। जिसमें प्राथमिक स्तर पर प्रथम स्थान मोहम्मद अजलान, द्वितीय फाल्गुनी साहू, कृष्णा किंडर गार्डन स्कूल बालोद, माध्यमिक स्तर पर प्रथम उदय यादव झिटिया, द्वितीय मोहम्मद अयान कृष्णा किंडर गार्डन बालोद, हायर सेकेंडरी स्तर पर प्रथम एकता पटेल शा.उ.मा.वि.अछोली, द्वितीय कीर्ति सिन्हा, आनंद पब्लिक स्कूल डौडीलोहारा रहे। इस आयोजन के सभी प्रतिभागी बच्चों को ई-प्रमाण पत्र दिया जाएगा। प्रतिभागी बच्चे संबंधित व्हाट्सएप नम्बर पर संपर्क कर सकते हैं।
शा.क.उ.मा.वि. डौडीलोहारा के व्याख्याता एनुका शार्वा के संयोजन में आयोजित इस कार्यक्रम में निर्णायक के रूप में प्राथमिक स्तर पर संगीता दीवान, व्याख्याता, शा.उ.मा.वि.अछोली, माध्यमिक स्तर पर तृप्ति लता ठाकुर, व्याख्याता, शा.उ.मा.वि.अछोली,
हायर सेकेण्डरी स्तर पर धारिनी सोरी, सहायक शिक्षिका शा.प्रा.शा.बर्रापारा की सक्रिय सहभागिता रही।
इस कार्यक्रम का सफल संचालन टोमन मालेकर, शिक्षक, शा. पूर्व मा.शा.कोटेरा एवं आशीष कुलदीप, संकुल समन्वयक संबलपुर तथा आभार अभिव्यक्ति अनिल दिल्लीवार, अध्यक्ष छत्तीसगढ़ शिक्षक महासंघ डौडीलोहारा द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने मे सुनीता साहू, कुलेश्वर ठाकुर, गजेंद्र पुरी गोस्वामी, कादाम्बिनी यादव, मोहम्मद निसार, पुष्पांजलि साहू का विशेष सहयोग रहा।

Related Post

You cannot copy content of this page