ध्यान दें : पोल एवं ट्रांसफार्मर शिफ्टिंग कार्य हेतु यहां 16 से 18 जून तक विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित 

बालोद| बालोद विकासखण्ड के ग्राम सांकरा ज विद्युत उपकेंद्र से निकलने वाली 11 के.व्ही. सांकरा बस्ती फीडरों में 16 से 18 जून 2023 तक सुबह 07 बजे से दोपहर 12 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। विद्युत विभाग के कार्यपालन अभियंता ने बताया कि 11 के.व्ही. सांकरा बस्ती फीडर में ओरमा से जगन्नाथपुर तक पीडबल्यूडी द्वारा रोड चैड़ीकरण के कार्य में पोल एवं ट्रांसफार्मर शिफ्टिंग कार्य किया जाना है। जिसमें सांकरा उपकेंद्र से निकलने वाली 11 के.व्ही. सांकरा फीडर में आने वाले ग्राम सांकरा, जगन्नाथपुर, ओरमा, बघमरा, मेड़की, खरथुली, भोथली, सुंदरा में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

You cannot copy content of this page