वर्ष 2024 हेतु पद्म विभूषण, पद्म भूषण एवं पद्मश्री पुरस्कार के लिए 31 जुलाई तक आवेदन आमंत्रित
बालोद| भारत सरकार द्वारा पद्म पुरस्कार श्रृंखला के तहत पद्म विभूषण, पद्म भूषण तथा पद्मश्री पुरस्कारों के लिये वर्ष 2024 हेतु नामांकन प्रस्ताव 31 जुलाई 2023 तक आॅनलाईन आवेदन आमंत्रित किए गए है। इसके लिए कला क्षेत्र के अंतर्गत संगीत, चित्रकारी, मूर्तिकला, फोटोग्राफी, सिनेमा, रंगमंच आदि एवं सामाजिक कार्य के अंतर्गत सामाजिक सेवा, धर्मार्थ सेवा, सामुदायिक परियोजनाओं में योगदान आदि शामिल है। इसी तरह सार्वजनिक मामलों के अंतर्गत कानून, सार्वजनिक जीवन, राजनीति आदि तथा विज्ञान और इंजीनियरिंग के अंतर्गत अंतरिक्ष अभियांत्रिकी, परमाणु विज्ञान, सूचना प्रौद्योगिकी, विज्ञान और उसके संबंधित विषयों आदि में अनुसंधान एवं विकास शामिल है। इसी तरह व्यापार और उद्योग के अंतर्गत बैंकिंग, आर्थिक गतिविधियां, प्रबंधन, पर्यटन का प्रचार, व्यवसाय आदि एवं चिकित्सा क्षेत्र के अंतर्गत चिकित्सा अनुसंधान, भेद के अलावा साहित्य और शिक्षा क्षेत्र के अंतर्गत पत्रकारिता, शिक्षण, पुस्तक रचना, साहित्य, कविता, शिक्षा के संवर्धन, साक्षरता को बढ़ावा देना, शिक्षा सुधार आदि को शामिल किया गया है। इसके साथ ही सिविल सेवा क्षेत्र के अंतर्गत भेद/संबंध एवं सरकारी नौकरों द्वारा प्रशासन आदि में उत्कृष्टता तथा खेल क्षेत्र के अंतर्गत लोक प्रिय खेल, एथलेटिक्स, साहसिक, पर्वतारोहण, खेल को बढ़ावा देने, योग आदि शामिल किया गया हैं। अन्य क्षेत्रों में शामिल नहीं है और इसमें भारतीय संस्कृति का प्रचार, मानव अधिकारों की सुरक्षा, वन्य जीव संरक्षण आदि शामिल हो सकते हैं।
पद्म विभूषण, पद्म भूषण एवं पद्मश्री के नामांकन के लिए योग्य इच्छुक एवं पात्र व्यक्ति अपना नामांकन प्रस्ताव 31 जुलाई 2023 तक आॅनलाईन पोर्टल पद्म अवार्ड्स डाॅट जीओवी डाॅट इन में आवेदन कर सकते हैं। प्रस्तुत आवेदन की प्रति जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग संयुक्त जिला कार्यालय के कक्ष क्रमांक 79 में जमा कर सकते हैं। निर्धारित तिथि के पश्चात् प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जाएगा।