सोहपुर के जवान ने किया सुकमा में रक्तदान
बालोद। 2 Bn CRPF कैप्म सुकमा में विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर जवान द्वारा रक्तदान किया गया। कमांडेंट श्री रविकांत बेहेरा के दिशा निर्देशन में बटालियन केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल द्वारा यह आयोजन किया गया था। जिसमें इंस्पेक्टर संतोष कुमार ने भी रक्तदान कर दूसरों को प्रेरित किया। संतोष मूलतः बालोद जिला के ग्राम सोहपुर के रहने वालें हैं और सुकमा में पदस्थ हैं। अन्य जवानों ने बड़े हर्ष के साथ रक्तदान किया और समाज को जीवन दान का संदेश दिया।