जिले में जुआरियों और सटोरियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई में जुटी पुलिस, साइबर सेल के साथ अर्जुंदा, गुंडरदेही पुलिस ने पकड़े ये मामले….

बालोद। जिला पुलिस प्रशासन एक बार फिर अवैध जुआ सट्टा शराब के मामले में सक्रिय हो गई है और कार्यवाही शुरू कर दी गई है। इस क्रम में थाना अर्जुन्दा पुलिस द्वारा सटटा पटटी लिखने वाले एवं अवैध शराब परिहन करने वालों पर लगातार कार्यवाही जारी है। ग्राम अर्जुन्दा निवासी रवि प्रकाश निर्मलकर पिता स्व0 नत्थुलाल निर्मलकर उम्र 44 साल साकिन वार्ड नंबर 10 अम्बेडकर पारा अर्जुन्दा थाना अर्जुन्दा को अवैध रूप से सटटा पटटी लिखते पकडे जाने पर धारा 6 छत्तीसगढ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 के तहत कार्यवाही कर जेल भेजा गया। पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार यादव के मार्गदर्शन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर के निर्देशन एंव अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गुण्डरदेही गीता वाधवानी के पर्यवेक्षण में थाना अर्जुन्दा प्रभारी द्वारा टीम गठित कर थाना अर्जुन्दा क्षेत्र में लगातार कार्यवाही जारी है। आरोपी ग्राम अर्जुन्दा बस स्टैण्ड शुलभ शौचालय के पीछे रूपया पैसों का हार जीत का दांव लगाकर सटटा पटटी नामक जुआ खिला रहा था। रेड कार्यवाही कर आरोपी रवि प्रकाश निर्मलकर के कब्जे से 01. एक सफेद कागज जिसमें रूपया पैसों का अंक लिखा हुआ है सटटा पर्ची 02. एक डाट पेन 03. सटटा पटटी जुआ का नगदी रकम 2250 रू0 जप्त किया गया। इस कार्यवाही में सउनि नारद राम ठाकुर, आरक्षक क्र0 244 पिताम्बर ठाकुर, आर0क्र0 209 बलदेव महावीर का महत्तवपूर्ण योगदान रहा। इसी प्रकार अवैध शराब परिहन पर नकेल कसते हुए मुखबीर की सूचना पर राजनांदगांव निवासी 01. जुग्गा ढीमर पिता शंकर ढीमर उम्र 22 वर्ष साकिन लखोली स्कुल के पास लखोली थाना सिटी कोतवाली जिला राजनांदगांव 02. दुष्यंत साहू पिता हरिशंकर साहू उम्र 22 वर्ष साकिन सुरगी थाना सुरगी जिला राजनांदगांव छ0ग0 के द्वारा अवैध रूप से अर्जुन्दा के भैंस खटाल के पीछे, पुराना तहसील कार्यालय के पास अधिक मात्र में देशी प्लेन शराब परिवहन कर रहा था जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। जिसे पुछताछ किया गया, जिसके कब्जे से कुल 63 नग पौव्वा देशी प्लेन शराब जिसकी कीमती कुल 5040 रूपये व एक नग पुरानी इस्तेमाली स्कुटी होण्डा एक्टीवा सफेद कलर क्र0 CG 08 AB0351 कीमती करीबन 25000 रू0 को तलाशी उपरांत बरामद किये जिसे मौके पर जप्ती कार्यवाही की गई है। न्यायालय के समक्ष रिमांड पर भेजा गया है। इस कार्यवाही में सउनि रमेश सिन्हा, आर0 1943, त्रवेश सिन्हा व आर0क्र0 244 पिताम्बर ठाकुर का महत्तवपूर्ण योगदान रहा।

सटोरिया के विरूद्व गुण्डरदेही पुलिस व सायबर सेल बालोद ने की ये बड़ी कार्यवाही

सउनि अरविंद साहू के हमराह साईबर सेल बालोद पुलिस स्टाफ के टाउन एवं देहात पेट्रोलिंग जुर्म जरायम पतासाजी पर गुण्डरदेही, कचांदुर की ओर रवाना हुआ था दौरान पेट्रोलिंग जरिये मुखबीर सूचना मिला कि एक व्यक्ति अपने घर के सामने ग्राम कचांदूर मे रूपये पैसे का दांव लगाकर सट्टा पट्टी नामक जुआ खेला रहा है कि मुखबीर की सूचना पर गवाहो के समक्ष आरोपी खोमलाल चन्द्राकर पिता बिरेन्द्र चन्द्राकर उम्र 23 साल साकिन कचांदूर थाना गुण्डरदेही जिला बालोद के कब्जे से सट्टा पट्टी, डाटपेन एवं नगदी रकम 5,000 रूपये को जप्त कर थाना गुण्डरदेही मे अपराध क्रमांक 236/23 धारा 4 क जुआ एक्ट, छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 6 पंजीबद्व कर अरोपी को ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया। कार्यवाही मे निरीक्षण वीणा यादव, सउनि अरविंद साहू, सायबर सेल बालोद से सउनि धरम भुआर्य, आर.योगेश सिन्हा, आर. राहूल मनहरे, आर. विवेक शाही का योगदान रहा।

इसी तरह देहात पेट्रोलिंग जुर्म जरायम पतासाजी पर ग्राम ओटेबंद की ओर रवाना हुआ था, जरिये मुखबीर सूचना मिला कि तालाब के पास आम जगह ग्राम ओटेबंध के पास आम जगह पर कुछ जुआडियान रूपये पैसे का दांव लगाकर 52 पत्ती ताश से जुआ खेला रहा है कि मुखबीर की सूचना की तस्दीक हेतु हमराह स्टाफ एवं गवाह के रवाना होकर घेराबंदी कर रेड किया तो 05 व्यक्ति 52 पत्ती ताश से रूपये पैसे का दांव लगाकर जुआ खेलते रंगे हाथों पकडा गया, नाम पता पुछने पर अपना नाम 01.दानेश्वर साहू पिता टेकराम साहू उम्र 28 साल 02.श्रवण कुमार पिता प्यारी लाल साहू उम्र 38 साल 03. धमेन्द्र साहू पिता घनश्याम साहू उम्र्र 34 साल 04.युगल किशोर पिता शिवनारायण उम्र 32 साल 05.सुरेश यादव पिता नरोत्तम यादव उम्र 33 साल साकिनान ओटेबंद थाना गुण्डरदेही जिला बालोद का रहने वाला बताया जिसके पास से 52 पत्ती ताश एवं 5180 रूपये नगदी जप्त कर अपराध क्रमांक 239/23 धारा 3 (2) छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधि. कायम कर विवेचना मे लिया गया। कार्यवाही मे निरीक्षण वीणा यादव, प्र.आर. विरेन्द्र साहू, आर. दमन वर्मा, आर. पंकज तारम, आर. पुकेश साहू, आर. राकेश सलाम, आर. सुमित पटेल, आर.ललित कदम, आर.सुनिल कुमार का योगदान रहा। कार्यवाही मे निरीक्षण वीणा यादव, सउनि अरविंद साहू, प्र.आर. 535 विरेन्द्र साहू, आर. दमन वर्मा, आर. पंकज तारम, आर. पुकेश साहू , आर. राकेश सलाम, आर. कंवल कलामे का योगदान रहा। वहीं टाउन पेट्रोलिंग जुर्म जरायम पतासाजी पर टाउन गुण्डरदेही रवाना हुआ था दौरान पेट्रोलिंग जरिये मुखबीर सूचना मिला कि शिवमंदिर नदियापारा गुण्डरदेही आम जगह पर कुछ जुआडियान रूपये पैसे का दांव लगाकर 52 पत्ती ताश से जुआ खेला रहा है कि मुखबीर की सूचना की तस्दीक हेतु हमराह स्टाफ एवं गवाह के रवाना होकर घेराबंदी कर रेड किया तो दो व्यक्ति 52 पत्ती ताश से रूपये पैसे का दांव लगाकर जुआ खेलते रंगे हाथों पकडा गया, नाम पता पुछने पर अपना नाम 01.हरिराम सोनकर पिता नरेश सोनकर उम्र 28 साल 02. दयालु सोनकर पिता गोपाल सोनकर उम्र 25 साल साकिनान गुण्डरदेही का रहने वाला बताया जिसके पास से 52 पत्ती ताश एवं नगदी रकम 9,300 रूपया को जप्त कर अप.क्रमांक 235/23 धारा 3 (2) छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधि. कायम कर विवेचना मे लिया गया। कार्यवाही मे निरीक्षक वीणा यादव, सउनि लता तिवारी, सउनि डोमन साहू आर. दमन वर्मा, आर. पंकज तारम, आर. पुकेश साहू, आर. सुमित पटेल, आर. सुनिल कुमार का योगदान रहा।

You cannot copy content of this page