जिला स्तरीय पर्यावरण दिवस: शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सांकरा/ज के भारत स्काउट्स एवं गाइड के विद्यार्थी भी हुए सम्मिलित

बालोद।

भारत स्काउट गाइड छत्तीसगढ़ राज्य मुख्यालय रायपुर के निर्देशानुसार, जिलाधीश बालोद (पदेन संरक्षण स्काउट गाइड ) कुलदीप शर्मा के मुख्य आतिथ्य में ,अध्यक्ष सुभाष पुष्कर जिला मुख्य आयुक्त गिरीश चंद्राकर,जिला शिक्षा अधिकारी बालोद मुकुल केपी साव के मार्गदर्शन में भारत स्काउट गाइड जिला संघ बालोद व नगर पालिका परिषद बालोद के संयुक्त तत्वाधान में 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया, इस अवसर पर बालोद नगर के बूढ़ा तालाब में वृहद रूप से वृक्षारोपण का आयोजन किया गया
इस अवसर पर कलेक्टर बालोद कुलदीप शर्मा और समस्त अतिथियों ने स्काउट गाइड के बच्चों के साथ मिलकर वृक्षारोपण किया। और उन्होंने अपने संदेश में कहा कि सभी पर्यावरण की रक्षा करें पौधे लगाए और उसे वृक्ष बनने तक उसकी सुरक्षा करें। जिला मुख्य आयुक्त गिरीश चंद्राकर ने अपने उद्बोधन में कहा कि बच्चों को सेवा कार्य करते रहने के लिए हमेशा तत्पर रहना चाहिए।

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सांकरा ज के शहीद वीर नारायण सिंह क्रू के स्काउट गाइड के बच्चों ने की जिला स्तरीय पर्यावरण दिवस पर वृक्षारोपण कार्यक्रम में हिस्सा लिया । व भारत स्काउट्स एवं गाइड्स बालोद की तरफ से सभी को प्रमाणपत्र प्रदान किया गया। विवेक धुर्वे (रोवर स्काऊट लीडर) के नेतृत्व में भारत स्काउट्स एवं गाइड्स शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ज/सांकरा, के शहीद वीरनारायण सिंह के रोवर एवं रेंजर,स्काऊट गाइड के छात्र-छात्राओं ने पर्यावरण बचाने का संकल्प लिया । विवेक धुर्वे का कहना है कि पर्यावरण खतरे में है उन्हें बचाने का प्रयास हम सभी की और से किया जाना चाहिए पौधे लगा कर उसकी सुरक्षा भी हमारे द्वारा की जानी चाहिए। कोरोना जैसी भयावह स्थिति से सब वाकीफ है इस लिए पौधे लगा कर पर्यावरण को बढ़ावा देना चाहिये और सड़को के निर्माण के कारण जो पेड़ काटे गए है वहाँ भी किनारों पर प्रत्येक नागरिक को वृक्षारोपण करना चाहिए।
इस कार्यक्रम में जिला वन मंडल अधिकारी आयुष जैन, एस डी एम बालोद शीतल बंसल, नगर पालिका उपाध्यक्ष, पार्षदगण, एल्डरमैन अन्य कर्मचारी गण नगरपालिका बालोद की उपस्थिति और पूर्ण सहयोग रहा कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष मधुमाला कौशल, डी आर पिकेश्वर कोषाध्यक्ष मिलन सिन्हा जिला प्रशिक्षण आयुक्त भुवन सिन्हा राज्य मुख्यालय आयुक्त डीआर गजेंद्र अरुण साहू एलटी कब मास्टर वाय पी गांगुली कमला वर्मा जिला संगठन आयुक्त स्काउट अवधेश विश्वकर्मा जिला संगठन आयुक्त गाइड प्रेमलता चंद्राकर विकासखंड शिवगढ़ लोहारा भोलाराम साहू डौंडी नेमसिंह साहू संयुक्त सचिव लिली पुष्पा गायत्री साहू ,तुलसी साहू,वारूणी दिल्लीवार अजय ठाकुर,विजय पटेल कैलाशनाथ साहू, भुनेश्वर सिंह लेंडिया मूलचंद साहू , दीनदयाल साहू, लुकेश्वर साहू अन्नपूर्णा धुर्व, पुष्पलता यादव ज्योति विश्वकर्मा लक्ष्मण गुरुंग, बेनीराम साहू, उपस्थित रहे।

इस कार्य में रोवर स्काउट्स लीडर विवेक धुर्वे के साथ शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों में मुरलीधर मुकेश,भूमेश,साक्षी देशमुख, कोमेश्वरी,ज्योतिका रुपाली,शुभांगी ने इस पर्यावरण दिवस पर वृक्षारोपण करके पर्यावरण को बचाने का संदेश दिया।

You cannot copy content of this page